New Year 2024 : आज 31 दिसंबर 2023 है, यानी साल का आखिरी दिन. कल से नए साल ( New Year 2024 ) का आगाज़ होने जा रहा है. जिसके लिए लोग काफी जोरो – शोरों से तैयारियां कर रहे हैं. दुनियाभर में खुशी का माहौल बना हुआ है और इस खुशी को लोग सेलिब्रेट करते हैं शराब के साथ. जी हां! आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बार दिसंबर के महीने में ताबड़तोड़ शराब की बिक्री हुई है.
दिसंबर के इस आखिरी दिन को सेलिब्रेट करने के लिए लोग हाथों में जाम लेकर जश्न मनाते हैं. जिस कारण से बिक्री में भी इजाफा हुआ है. बता दें कि अब तक कुल साढ़ें चार करोड़ शराब की बोतलें बिक चुकी हैं. ये आंकड़े 29 दिसंबर तक के हैं अभी दो दिनों के भीतर रिकॉर्ड तोड़ बिक्री देखने को मिल सकती है.
शराब की दुकानों पर लोगों की भीड़
नए साल ( New Year 2024 ) का स्वागत करने के लिए बहुत से लोग शराब को सहारा लेते हैं. इसके लिए क्या पुरूष और क्या महिला. हर कोई शौक से जाम पीता है. इसके लिए शराब की दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ भी देखने को मिल रही है. जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में दिसंबर के महीने में अब तक पिछले साल के मुकाबले ज्यादा कमाई हुई है. पिछले साल जहां दिसंबर के महीने में 3,99,60509 शराब की बोतलें खरीदी गईं, वहीं इस साल दिसंबर में 29 तारीख तक करीब साढ़े चार करोड़ शराब की बोतलों की खरीदी हो चुकी है. सबसे ज्यादा शराब की बिक्री 24 दिसंबर को हुई. जिसमें 19 लाख 40 हजार शराब की बोतलें बेची गईं.
अवैध तरीके से शराब की तस्करी
नई साल ( New Year 2024 ) के मौके पर जहां दिल्ली में शराब की खूब खरीदी हुई वहीं दूसरी तरफ अवैध तरीके से भी शराब की खूब तस्करी की गई. इस दौरान आबकारी विभाग ने 1700 लीटर की अवैध शराब को जब्त भी किया. तस्करी में 8 गाड़ियां पकड़ी गई. बता दें कि दिल्ली पुलिस और आबकारी विभाग ने मिलकर 10 टीमें तैयार की हैं. जो दूसरे राज्यों में की जानें वाली शराब की तस्करी को रोकेंगी. जिसके लिए बॉर्डर पर पेट्रोलिंग भी की जा रही है.