SRI vs NZ: श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट से जीता न्यूजीलैंड, रचिन रविंद्र ने खेली मैच जिताऊ पारी

कीवी टीम PHOTO

नई दिल्ली। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले को कीवी टीम ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया है. इस मैच के हीरो रचिन रवींद्र रहे, जिन्होंने पहले गेंद से अपना जलवा दिखाया और फिल बल्लेबाजी से भी टीम के जीत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

यह भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट का पड़ोसी राज्यों को निर्देश, इसको रोका जाना चाहिए

171 रनों पर ऑलआउट हुई श्रीलंका

वर्ल्ड कप का 41वां मुकाबला श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. कीवी कप्तान विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और श्रीलंका को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले बैटिंग करते हुए पूरी श्रीलंका टीम सिर्फ 171 रन ही स्कोर कर सकी और 46.4 ओवर में ही ऑलआउट हो गई. श्रीलंका की तरफ से एक छोर पर कुशल परेरा ने तेज-तर्रार पारी खेली और टीम की तरफ से अर्धशतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे.

रचिन रविंद्र ने खेली मैच जिताऊ पारी

बता दें कि न्यूजीलैंड टीम की तरफ से सबसे किफायती गेंदबाजी ट्रेंट बोल्ट ने की. बोल्ट ने अपना पूरा 10 ओवर डाला और इसमें 3.7 की बेहतरीन इकॉनामी से तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.वहीं लॉकी फॉर्ग्युसन, मिचेल सेंटनर और रचिन रविंद्र ने 2-2 विकेट चटकाया. रचिन रविंद्र ने गेंदबाजी में दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाने के बाद बल्लेबाजी से भी योगदान दिया. इन्होंने 34 गेंदों पर 42 रनों की तेज तर्रार पारी खेली.

पॉइंट टेबल में दोनों टीमों का हाल

अगर पॉइंट टेबल में दोनों टीमों की बात की जाए तो न्यूजीलैंड और श्रीलंका ने वर्ल्ड कप 2023 में 8 मुकाबले खेले हैं. श्रीलंका को मात्र 2 मुकाबलों में जीत मिली है और ये 9वें स्थान पर है. जबकि कीवी टीम ने 7 में 5 मुकाबलों में जीत के साथ पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है.

Exit mobile version