ENG vs NZ: 9 विकेट से न्यूजीलैंड की शानदार जीत, कॉनवे और रवींद्र ने जड़ा शतक

Eng VS NZ photo

नई दिल्ली। ENG vs NZ वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया है. इस मुकाबले को न्यूजीलैंड ने शानदार 9 विकेट से अपने नाम किया. न्यूजीलैंड की तरफ से पारी की शुरआत करने आए डेवेन कॉनवे और तीसरे नंबर पर उतरे रचिन रविंद्र ने शानदार शतकीय पारी खेली.

ENG vs NZ: इंग्लैंड ने बनाए 282 रन 

बता दें कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल़्ड कप का पहला मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडिमय में खेला गया. इसमें न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबजी करने का निर्णय लिया और इंग्लैडं को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम ने स्कोर बोर्ड पर 282 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 283 रनों का टारगेट दिया है. इंग्लैंड की तरफ से पूर्व कप्तान जो रूट ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा है.

ENG vs NZ: गोल्डन डक पर आउट हुए यंग 

283 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम को पहला झटका विल यंग के रूप में लगा. वो पहली ही गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हुए. वहीं दूसरी तरफ डेवेन कॉनवे ने नाबाद 152 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 19 चौके और 3 छक्के जड़े. क्रीज की दूसरी तरफ से उनका साथ रचिन रविंद्र ने दिया. इन्होंने 123 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 11 चके और 5 छक्के शामिल थे.

ये भी पढ़ें- World Cup: 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप की शुरुआत, जानिए टूर्नामेंट का पूरा पैटर्न

ENG vs NZ: पहले वनडे में न्यूजीलैंड की प्लेइंग- 11

World Cup 2023 :- डेविड कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डैरी मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जैम्स निशम, मिचेल सेंटनर, मैच हेनरी और ट्रेंट बोल्ट.

ENG vs NZ: पहले वनडे में इंग्लैडं की प्लेइंग-11

World Cup 2023 :- जॉनी बेयस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, सैम कुर्रन, आदिल रशीद और मार्क वुड.

Exit mobile version