News Delhi Crime : दिल्ली में छठीं कक्षा के छात्र ने 8वीं कक्षा के छात्र को पीट – पीटकर उतारा मौत के घाट, स्कूल के ही सामने दिया घटना को अंजाम

News Delhi Crime

News Delhi Crime

News Delhi Crime : दिल्ली के ‘ब्रह्मपुरी इलाके’ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 14 साल के बच्चे को पीट – पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया है. बच्चा दिल्ली के प्राइवेट स्कूल का छात्र (News Delhi) था. बताया जा रहा है कि उसी स्कूल के एक ‘छोटी क्लास’ के बच्चे ने उसे बुरी तरह से पीट दिया. मृतक छात्र कक्षा ‘8वीं’ का है जिसको ‘कक्षा 6’ के छात्र ने लात – घूंसों से पीटा जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

छात्र के शरीर पर मिली गंभीर चोटें

जिला पुलिस उपायुक्त ”जॉय टिर्की ” (Joey Tirkey) ने बताया है कि यह घटना शुक्रवार दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर हुई है. शुक्रवार को उन्हें अस्पताल से घटना की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची. डॉक्टर्स ने पुलिस को बताया कि छात्र के सिर, चेहरे और बाएं हाथ पर गंभीर चोंट के निशान हैं.

सीसीटीवी की कर रही है पुलिस जांच

यह मारपीट सड़क (News Delhi) पर हुई थी जहां पर पुलिस को खून के धब्बे भी मिले हैं. पीड़ित छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया जिसके बाद डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. पहले पहलू को देखते हुए ऐसा लगता है कि स्कूल खत्म होने के बाद बाहर दोनों छात्रों के बीच झगड़ा हुआ था.

हालांकि अभी किसी नतीजे पर पहुंचा नहीं जा सकता जब तक जांच न कर लें. पुलिस (News Delhi) ने न्यू उसमानपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और तेजी से जांच में जुट गई है. जांच में पुलिस आस पास के सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है. साथ ही स्कूल के आधिकारियों और छात्रों से पूछताछ चल रही है.

ये भी पढ़ें : Delhi Crime : दिल्ली में 8वीं कक्षा के छात्र की हत्या, स्कूली छात्र पर है आरोप, पुलिस कर रही जांच

Exit mobile version