नई दिल्ली: 90 के दशक में कई ऐसे धार्मिक सीरीयल आए थे जिन्होंने अपनी अलग ही पहचान दर्शकों के बीच बनाई थी। आज भी उन धार्मिक सीरीयल को देखना लोग उतना ही पसंद करते हैं। चाहे बात रामानंद सागर के मशहूर शो रामायण की हो या फिर बी.आर चोपड़ा के पॉपुलर धार्मिक सीरीयल महाभारत की। इन धार्मिक सीरीयल ने लोगों को ऐसे-ऐसे चेहरे दिए जिन्हें देख कर आज भी लोग उनकी भक्ति में डूब जाते हैं। इन्हीं में से एक हैं। नीतीश भारद्वाज (Nitish Bharadwaj) महाभारत का ये वही किरदार हैं, जो भगवान कृष्ण के प्रवचनों को सुनाकर लोगों के बीच पूज्नीय बन गए थे। आज भी सोशल मीडिया पर नीतीश भारद्वाज के महाभारत में दिए गए उपदेश लोगों के बीच काफी पसंद किए जाते हैं, लेकिन आपको बता दें, श्री कृष्ण का किरदार निभाने वाले नीतीश भारद्वाज की मैरिड लाइफ बेहद उतार चढ़ाव भरी रही है।
एक बार फिर से टीवी का ये कृष्ण ख़बरों में है, जिसकी वजह उनकी पत्नी स्मिता भारद्वाज है। नीतीश ने स्मिता पर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है कि वे उन्हें उनकी बेटियों से मिलने नहीं देती। इसे लेकर उन्होंने भोपाल पुलिस आयुक्त को शिकायत दी है। इसकी जांच एडीसीपी जोन-3 की शालिनी दीक्षित को सौंपी गई है।
हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस कुछ भी बातने को तैयार नहीं है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि अभिनेता नीतीश भारद्वाज (Nitish Bharadwaj) को चार साल से उनकी दोनों बेटियों से नहीं मिलने दिया गया है। अपनी इस शिकायत में नीतीश ने ये भी कहा है कि कोर्ट ने उन्हें बेटियों से मिलने की इजाजत दे रखी है। इसके बाद भी स्मिता उन्हें बेटियों से मिलने नहीं दे रही है।
ये भी पढ़ें :- नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में Arun Govil की एंट्री, इस बार राम नहीं इस किरदार को निभाएंगे
आपको बता दें, नीतीश भारद्वाज (Nitish Bharadwaj) ने साल 2009 में स्मिता भारद्वाज से शादी की थी। इस शादी से उन्हें दो बेटियां है जो अभी पढ़ाई कर रही हैं। स्मिता भारद्वाज साल 1992 बैच की आईएस अधिकारी हैं। साल 2019 में मुंबई के फैमिली कोर्ट में दोनों ने तलाक लेने की अर्जी दी थी। मौजूदा समय में स्मिता भारद्वाज अपर मुख्य सचिव खेल एंव युवक कल्याण विभाग और खाघ एंव नागरिक आपूर्ति विभाग के पद पर पदस्थ हैं।