Noida News : दिन दहाड़े एयर इंडिया के क्रू मेंबर को गोलियों से किया छलनी , इलाके में दहशत का माहौल

Noida Murder

Noida Murder

Noida News : नोएडा के सेक्टर – 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 104 हाजीपुर मार्केट ( Noida Murder ) से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एयर इंडिया के क्रू मेंबर पर कार के अंदर दिन दहाड़े फायरिंग कर हत्या कर दी गई. पुलिस आयुक्त/DCP हरीश चंदर ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. बता दें कि क्रू मेंबर की 3 साल की एक बेटी है. यह लोटस पनास का रहने वाला था.

बदमाशों किये लगातार नौ फायरिंग

पुलिस ( Noida Murder ) जानकारी के मुताबिक, क्रू मेंबर सूरजभान मूलरूप से दिल्ली का रहने वाला था. वह श्री प्लाजा में स्थित एनीटाइम फिटनेस जिम से वर्कआउट करके घर लौट रहा था. वह अपनी कार खड़ी करके सड़क किनारे केले खा रहा था.

तभी दो बाइक सवार 5 बदमाश वहां पहुंचे. पहले आई बाइक पर 3 बदमाश सवार थे. वह सूरजभान के पास आए और उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग ( Noida Murder ) करने लगे. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने सूरजभान पर कुल नौ राउंड फायरिंग की. जिसके बाद वह सभी हाजीपुर अंडरपास की तरफ से फरार हो गए.

ये भी पढें : BBQ Nation News : मुंबई के BBQ नेशन की दाल मखनी में निकला मरा हुआ चूहा और तिलचट्टे, खाकर शख्स पहुंचा अस्पताल

Exit mobile version