लोकसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान (AAP MLA Amanatullah Khan) मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल शनिवार को पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट के मामले में नोएडा पुलिस (Noida Police Notice) आप विधायक के घर नोटिस देने पहुंची। लेकिन विधायक अपने बेटे के साथ कुछ दिनों से गायब हैं। इसलिए पुलिस ने उनके घर के बाहर नोटिस चिपका दिया। नोएडा पुलिस ने अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे पर जांच में सहयोग न करने का आरोप लगाया है।
बाप-बेटे की तलाश जारी
नोएडा पुलिस ने इस मामले में विधायक अमानुल्लाह खान (Amanatullah Khan FIR) और उनके बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बता दें कि विधायक और उनके बेटे अनस पर एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी से मारपीट और धमकाने का आरोप है। नोएडा पुलिस का कहना है कि मामले के बाद से बाप बेटे दोनों फरार हैं। दोनों की लगातार तलाश की जा रही है।
CCTV में कैद हुई गुंडागर्दी (FIR against Amanatullah Khan)
बता दें कि घटना सेक्टर 95 स्थित एक पेट्रोल पंप की है, जहां विधायक के बेटे अनस और पंप के कर्मचारियों के साथ पेट्रोल भरवाने को लेकर बहस हो गई। जिसके बाद ये बहस मारपीट में बदल गई। इसके बाद अनस ने अपने पिता अमानतुल्लाह खान को मौके पर बुलाया। वहां विधायक अपने बेटे को समझाने की जगह पंप के कर्मचारियों को ही धमकाना शुरू कर दिया। बाप बेटे की गुंडागर्दी पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद से नोएडा पुलिस दोनों को तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें : कोई कन्फ्यूजन में न रहे… केजरीवाल के बयान पर Amit Shah का पलटवार तो नड्डा ने भी लिया आड़े हाथ