नई दिल्ली। पूरा उत्तर भारत भीषण ठंड के चपेट में है. मौसम विभाग के अनुसार मौसम की यह मार अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही रहने वाला है. भीषण ठंड और कोहरे के कारण कई राज्यों में स्कूल बंद कर दिए गए है. कई राज्यों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है. कई राज्यों में ठंड के कारण तापमान में भारी गिरावट भी देखने को मिला है.
बारिश की संभावनाएं भी
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में ठंड में बढ़ोतरी होने की पूरी उम्मीद है. कहा जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमालय के पश्चिमी भाग में भारी वर्फ वारी की संभावनाएं है,जिसके कारण उत्तर भारत में बारिश की आशंका है. 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक उत्तर प्रदेश, बिहार,झारखंड समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावनाएं है. जिसके बाद ठंड बढ़ने के आसार है. ज्ञात हो कि पिछले दिनों कई राज्यों में न्यूनतम तापमान 9-10 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई.
स्कूलों को बंद करने का आदेश
बढ़ते ठंड को देखते हुए कई राज्य में स्कूलों को अगले आदेश तक के लिए बंद भी किया गया है. कुछ राज्यों ने स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है. उत्तर प्रदेश के झांसी में जिला अधिकारी ने कक्षा 1 से 8 वी तक सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. आगरा में कक्षा 1 से 12 वी तक स्कूलों को बंद करने का अदेह दिया गया है. तो वही कुछ जगहों पर स्कूलों का समय में बदलाव का आदेश दिया गया है. स्कूलों का समय सुबह के बदले अब 10 बजे दिन के 3 बजे तक करने का आदेश दिया गया है.
कोहरे के कारण जानमाल का नुकसान
बढ़ती ठंड और कोहरे के कारण कई राज्यों में सड़क हादसों में भी बढ़ोतरी हुई है. पिछले दिनों आगरा एक्सप्रेसवे , लखनऊ, भागलपुर, रांची आदि जगहों पर दर्जनों हादसें हुए है. जिन में जानमाल का भी नुकसान हुआ है.