अब फारूक अब्दुल्ला को ईडी का समन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए किया तलब

Now ED summons Farooq Abdullah for questioning in money laundering case फारूक अब्दुल्ला

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को समन भेजा है। जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में कथित वित्तीय अनियमितताओं को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें 11 जनवरी को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।

श्रीनगर ईडी कार्यालय में पेश होने का फरमान 

ज्ञात हो कि श्रीनगर लोकसभा सीट से सांसद और नेशनल कॉन्फ्रेंस के 86 वर्षीय नेता फारूक अब्दुल्ला पर वित्तीय अनियमिताओं को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने 2022 में आरोप पत्र दायर किया था। जिसमें उन्हे पूछताछ के लिए बुलाया गया है। प्रवर्तन निदेशालय के समन के बाद वो उन नेताओं के लिस्ट में शामिल हो गए जिन्हे ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। प्रवर्तन निदेशालय  के समन में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला को श्रीनगर में ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ें;  राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी को लेकर अभी पुष्टि नहीं

सीबीआई के चार्जशीट में भी जिक्र

ईडी द्वारा उन्हें जिस मामले में समन भेजा गया है वो मामला जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के बैंक खातों से अस्पष्टीकृत नकद निकासी का है।  जिसमें कहा जा रहा है कि कथित रूप से जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के (JKCA) पदाधिकारियों सहित कई असंबद्ध पक्षों के विभिन्न व्यक्तिगत बैंक खातों में स्थानांतरण के जरिए राशि निकाली गई थी। प्रवर्तन निदेशालय ने बताया था कि यह जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के धन को निकालने से संबंधित मामला है। सांसद फारूक अब्दुल्ला पर 2018  में इसी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा भी उन पर चार्जशीट दायर है।

Exit mobile version