J&K: जम्मू राज्य की सीमा पर मिला पुराने मोटार्र का गोला और ग्रेनेड, मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मी

मोटार्र

जम्मू। सुरक्षा की दृष्टिकोण से बहुत ही संवेदनशील राज्य जम्मू कश्मीर के सीमा पर पुराने मोटार्र का गोला मिला है. यहां पर मोटार्र के अलावा दो ग्रेनेड भी मिला है. सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पुलिस और सुरक्षा टीम के लोग पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ें :- Bigg Boss 17 से बाहर हुई खानजादी बजर टास्क के चलते छोड़ना पड़ा शो

राजौली जिले में निर्माण कार्य के दौरान मिला मोटार्र

बता दें कि जम्मू में स्थित राजौली जिले के सीमावर्ती इलाके में निर्माण कार्य चल रहा है. यहां पर गुरुवार को एक पुराने मोर्टार का गोला मिला है. इसके साथ दो हथगोले भी बरामद किए हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो निर्माण कंपनी को एक पुराना जंग लगा हुआ मोर्टार का गोला भी मिला. सूचना पाकर मौके पर तुरंत पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम पहुंच गई है.

यह भी देखें- Parliament Attack: संसद में चूक को लेकर भड़के Rahul Gandhi, Unemployment और मंगाई का उठाया मुद्दा

Exit mobile version