लुक से पता चलता है कि एक्ट्रेस भगवान शिव की अनुयायी का किरदार निभा रही हैं, जिसका नाम शिव शक्ति’ है। फर्स्ट लुक शेयर करते हुए उन्होंने पोस्ट को कैप्शन देते हुए हर हर महादेव! और हैप्पी महाशिवरात्रि लिखा है।
तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) के सभी फैंस को उनका ये नया अवतार काफी पसंद आया है। माथे पर चंदन हाथ में डमरू और भगवा वस्त्र पहने उनका ये लुक काफी चर्चित हो रहा है। अपने इस पोस्ट में ओडेला 2 के फर्स्ट लुक को शेयर करने की खुशी जाहिर करते हुए तमन्ना ने लिखा है, मुझे महाशिवरात्रि के इस शुभ दिन पर अपनी फिल्म के पोस्टर की झलक शेयर करते हुए बेहद खुशी हो रही है।
ये भी पढ़ें :- वुमेन्स डे विशेष: कैसे एक रेडियो चैनल से करोड़ों कमाने वाली बनी Prajakta Koli
दर्शकों के बीच ओडेला 2 को देखने की अभी से ही एक्साइटमेंट बढ़ गई है। निर्देशक अशोक तेजा ने फिल्म को निर्देशित किया है। यह फिल्म डी मधु ने प्रोड्यूस और संपत नंदी ने क्रिएट की है। ओडेला 2 के अलावा तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) जॉन अब्राहम के साथ फिल्म वेदा में भी नज़र आएंगी।