नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखें अभी अनाउंस नहीं की गई है, लेकिन उससे पहले ही महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी बीच केंद्र सरकार ने बीते बुधवार 21 अगस्त को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार गुट के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इस पर BJP नेता नितेश राणे ने तंज कसते हुए कहा है, कि मुझे नहीं पता कि इन्हें कौन मारेगा और इन्हें किससे खतरा है?
83 साल के शरद पवार को मिली इस सुरक्षा पर नितेश राणे ने कमेंट किया है। उन्होंने कहा, शरद पवार को Z+ सुरक्षा दी गई है। उनकी सुरक्षा में CRPF के 55 जवान तैनात होंगे। मुझे नहीं पता कि इन्हें किससे खतरा है? जब मैंने यह ख़बर पढ़ी तो सोचा कि क्या देश और राज्य में 50 साल बाद भी किसी को Z+ सुरक्षा मिलती है? बता दें, कि नितेश राणे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे हैं।
शरद पवार की सुरक्षा पर NCP शरद ने कहा, कि शरद पवार की सुरक्षा हमेशा से प्राथमिकता रही है क्योंकि वह देश के प्रमुख राजनीतिक नेताओं में से एक हैं। पार्टी प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा, खतरे के आकलन के बाद उन्हें Z+ सुरक्षा दी जाती है। तो यह चिंता का विषय है। उन्होंने गृह मंत्रालय और राज्य के गृह विभाग से इस मामले को गंभीरता से लेने की भी अपील की है।
इससे पहले, आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी दी थी कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल CRPF को पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया है। उनकी सुरक्षा के लिए 55 सशस्त्र जवानों की एक टीम तैनात की गई है। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय एजेंसियों ने खतरे का आकलन करने के बाद शरद पवार को मजबूत सुरक्षा देने की सिफारिश की थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने उन्हें Z+ श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया।
ये भी पढ़ें :- Kolkata Rape and Murder Case: पुलिस ने जांच में की लापरवाही CBI की रिपोर्ट का खुलासा!
मिली जानकारी के मुताबित CRPF की टीम पहले से ही महाराष्ट्र में इस काम के लिए तैनात है। Z+ श्रेणी देश में सबसे विशेष सुरक्षा मानी जाती है, जो सशस्त्र VIP सुरक्षा की उच्चतम श्रेणी है।