कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसने भारत (India) को कई देशों में शर्मसार होने पर मजबूर कर दिया है। इस वक्त सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक विदेशी महिला के साथ मामूली किराया होने के बावजूद उससे पूरे 6000 रुपये वसूल लिए गए हैं। हर साल भारत में कई विदेशी नागरिक घूमने के लिए आते हैं। इस दौरान वो कई अच्छी यादें अपने साथ ले जाना चाहते हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में ठीक इसके उलट देखने को मिल रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिल्ली का एक रिक्शा वाला विदेश से आई दो लड़कियों से बड़ी ठगी करता हुआ नज़र आया है। वायरल वीडियो जामा मस्जिद से लाल किले तक की यात्रा से जुड़ा है। ठगी का शिकार हुई इन दोनों विदेशी लड़कियों ने इस पूरे मामला का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
सिंगापुर की ट्रैवल ब्लॉगर सिल्विया चान ने अपने इंस्टाग्राम पर दिल्ली घूमते वक्त कैसे एक रिक्शे वाले ने उनके साथ स्कैम किया। इस बात को अच्छे से दिखाया है। ब्लॉगर सिल्विया के मुताबिक, रिक्शावाले ने पहले 100 रुपये में जामा मस्जिद से लाल किला ले जाने की बात कही, लेकिन बाद में 6000 रुपयों की डिमांड करने लगा। इसके बाद उन्हें न चाहते हुए भी रिक्शा वाले को 6000 रुपये देने पड़े।
ये भी पढ़ें :- Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल मुकाबले से पहले लगा बड़ा झटका, डिफेंडर अमित रोहिदास गेम से बाहर!
इस वीडियो के सामने आने के बाद कई लोग इस तरह की ठगी की कड़ी निंदा कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, इंडियन होने के नाते हम इस तरह के लोगों के लिए माफी मांगते हैं। ऐसे ही लोगों से भारत (India) का नाम खराब होता है, पर यकीन मानिए हर कोई ऐसा नहीं है। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, आपके साथ जो हुआ हम उसके लिए माफी मांगते हैं।