एक बार फिर तापसी पन्नू हुस्न के जाल में फंसाकर कत्लेआम कराती आएंगी नज़र रिलीज हुआ Hasseen Dillruba-2 का ट्रेलर

हसीन दिलरुबा (Hasseen Dillruba-2) के दूसरे पार्ट यानी फिर ऐ हसीन दिलरुबा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली: हसीन दिलरुबा (Hasseen Dillruba-2) के दूसरे पार्ट यानी फिर ऐ हसीन दिलरुबा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हसीन दिलरुबा के सीक्वल की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे। पार्ट-2 में एक बार फिर से तापसी पन्नू बोल्डनेस का तड़का लगाते हुए नज़र आई है।

ट्रेलर देख (Hasseen Dillruba-2) कर लोग शुरुआती अंदाजा यही लगा रहे हैं कि फिल्म की पूरी कहानी प्यार, रहस्य और धोखे के बारे में है। ऐसा लग रहा है कि तापसी ने एक बार फिर अपनी जादू की छड़ी घुमा दी है। हसीन दिलरुबा की कहानी को आगे बढ़ाते हुए कहानी में नया मोड़ लाया गया है।

इस बार फिल्म में कुछ नए किरदारों को शामिल किया गया है, जिसमें सनी कौशल और जिमी शेरगिल भी शामिल हैं। ट्रेलर बेहद दमदार है। इसमें रोमांस के साथ सस्पेंस-थ्रिलर भी देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें :- फ्लाइट में गुस्से से एयर होस्टेस को घूरते नज़र आई Sara Ali Khan सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो

हसीन दिलरुबा का प्रीमियर 2 (Hasseen Dillruba-2) जुलाई साल 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हुआ था। अब फिर आई हसीन दिलरुबा 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन जयाप्रद देसाई ने किया है। फिल्म की लेखिका कनिका ढिल्लन हैं। यह भी जल्द ही साफ हो जाएगा कि फिर आई हसीन दिलरुबा को दर्शकों का प्यार मिलेगा या नहीं।

Exit mobile version