‘पाकिस्तान के पास अटॉमिक बम है, सम्मान करो, डरो… Amit Shah ने झारखंड में कांग्रेस को जमकर लताड़ा

pakistan-has-atomic-bomb-respect-it-be-afraid-amit-shah-lashed-out-at-congress

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा के चौथे चरण से पहले बीजेपी ने चुनाव प्रचार में ताकत झोंक रखी है। शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) झारखंड के दौरे पर हैं। आज खूंटी में हुई जनसभा के दौरान अमित शाह (Amit Shah Jharkhand Visit) कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने मणिशंकर अय्यर और फारूक अब्दुल्ला को निशाने पर लिया और कहा कि पाकिस्तान का सम्मान करने को लेकर हमें धमकी दे रहे हैं, वह हमसे पाकिस्तान का सम्मान करने के लिए कह रहे हैं, क्योंकि उनके पास परमाणु बम है।

रैली को संबोधित करते हुए शाह (Amit Shah Jharkhand Rally) ने कहा कि “मणिशंकर अय्यर हमें धमकी दे रहे हैं, देश को धमकी दे रहे हैं, पाकिस्तान का सम्मान कीजिए क्योंकि उनके पास एटॉमिक बम है। कुछ दिन पहले INDI अलायंस के नेता फारूक अबदुल्ला ने कहा कि पीओके की बात मत कीजिए, पाकिस्तान के पास एटॉमिक बम है।”

‘PoK की इंच-इंच जमीन भारत की है’

शाह ने आगे कहा कि “मैं कांग्रेस और INDI अलायंस से कहना चाहता हूं कि पीओके भारत का है और इसे हमसे कोई नहीं छीन सकता। पाकिस्तान से पीओके लाने की जगह कांग्रेस एटॉमिक बम की बात करके भारत की जनता को डरा रही है। हमारी संसद ने बहुमत से यह प्रस्ताव पारित किया है कि PoK भारत का हिस्सा है और यह स्पष्ट है कि पीओके की इंच-इंच जमीन भारत की है।”

‘आदिवासी भाइयों का पैसा लूट ले गई कांग्रेस’ (Amit Shah Jharkhand Rally)

गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले कांग्रेस के सांसद के घर से 350 करोड़ रुपए कैश पकड़ा गया। ये सारा पैसा आपका है, मेरे आदिवासी भाइयों का है, जो राहुल बाबा की पार्टी लूट कर ले गई है। अभी 2 दिन पहले झारखंड में कांग्रेस के मंत्री के यहां से 35 करोड़ रुपए और जवाहरात मिले। ये सारा रुपया झारखंड के आदिवासी भाइयों और पिछड़ा समाज के लोगों का है।

शाह ने जेएमएम को दी नसीहत

उन्होंने जेएमएम को नसीहत देते हुए कहा कि “मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा से कहना चाहता हूं कि सत्ता प्राप्त करने के लिए आप जिस कांग्रेस के साथ बैठे हो, उस कांग्रेस ने सालों तक झारखंड की रचना को रोके रखा। जब अटल जी देश के प्रधानमंत्री बने, तो उन्होंने झारखंड को बनाने और आगे बढ़ाने का काम किया। अटल जी ने झारखंड को बनाया और मोदी जी झारखंड को संवारने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस के राज में देश के आदिवासियों का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा गया।

यह भी पढ़ें : Brij Bhushan Sharan Case: राऊज एवेन्यू कोर्ट से बृजभूषण को लगा झटका, यौन उत्पीड़न मामले में आरोप तय- कोर्ट

Exit mobile version