Panchayat Season 3 Trailer Out: पंचायत सीजन 3 में फुलेरा दिखेगी जबरदस्त राजनीति, बनराकस के आगे हार जाएंगे सचिवजी-प्रधानजी?

Panchayat season 3 Trailer Released

Panchayat Season 3 Trailer Released: पंचायत वेब सीरीज के दोनों सीजन ने दर्शकों के बीच इतना बज क्रिएट किया कि हर कोई इसके तीसरे सीजन का इंतजार कर रहा है। पंचायत सीजन 3 पहले से और भी मजेदार होने वाला है। प्राइम वीडियो की ओर आज बुधवार को इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। पहले दो सीजन में तो अलग ही मजा था। वहीं, अब तीसरे सीजन में अलग ही लेवल की राजनीति देखने को मिलेगी। इसकी वजह से फुलेरा गांव दो भागों में बंट जाता है।

पंचायत 3 का ट्रेलर मजेदार होने के साथ-साथ राजनीति से भरा हुआ है। एक तरफ गांव में राजनीति चल रही है तो दूसरी तरफ सचिवजी और रिंकी के बीच प्यार के फव्वारे फूटते नजर आएंगे, जो देखने में काफी दिलचस्प होने वाला है। पिछले दोनों सीजन में इनको साथ में ज्यादा नहीं दिखाया गया था।

कैसा है ट्रेलर ? (Panchayat Season 3 Trailer Out)

बुधवार 15 मई को प्राइम वीडियो इंडिया की ओर से यूट्यूब पर पंचायत के सीजन 3 का ट्रेलर रीलीज किया गया है। ट्रेलर की शुरुआत सचिवजी की वापसी से होती है। ट्रांसफर कैंसिल होने के बाद वह फुलेरा वापस आ जाते हैं। फुलेरा वापस आते टाइम वो सोचकर आते हैं कि गांव की फालतू की राजनीति का हिस्सा नहीं बनेंगे। लेकिन जब कहानी में बनराकस जैसा कैरेक्टर हो तो कुछ भी हो सकता है? इस सीजन में बनराकस फुलेरा में अलग ही चाल चलने वाला है। वह विधायक के साथ मिलकर प्रधानजी को हराकर वहां से हटाना चाहता है। इसके लिए वह गांव के लोगों को लगातार भड़का रहा है। वहीं अपनी सत्ता बचाने के लिए प्रधानजी, सचिवजी और अपने परिवार के साथ मिलकर क्या-क्या पैंतरे अपनाएंगे, ये तो 28 मई को ही पता चलेगा।

यह भी पढ़ें : Tabbu Webseries: हॉलिवुड की वेब सीरीज मे अभिनेत्री तब्बू को मिला मुख्य किरदार, तब्बू ने बताया बड़ी उपलब्धि

Exit mobile version