Paper Leak: पेपर लीक मामले पर बसपा मुखिया मायावती ने योगी सरकार पर कसा तंज, कहा- युवाओं का भविष्य खराब…

mayawati speks on paper leak

Paper Leak: उत्तर प्रदेश में पेपर लीक होने के बाद परीक्षा के रद्द होने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने इसको काफी गंभीर और चिन्ताजनक विषय बताया। मायावती ने आगे कहा कि पेपर लीक होने से राज्य की बदनामी होती है और साथ ही युवाओं व बेरोजगारों के भविष्य के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है। बसपा सुप्रीमो ने यूपी सरकार से इस मामले पर सवाल भी पूछा है।

मायावती ने योगी सरकार पर साधा निशाना

मायावती ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि ‘यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने से सम्बन्धित परीक्षा का रद्द होना अति-गंभीर एवं चिन्तनीय हैं। इससे राज्य व सरकार दोनों की बड़ी बदनामी के साथ-साथ युवाओं व बेरोजगारों का भविष्य खराब हो रहा है, उनका सभी का जीवन दाव पर लग जाता है।

यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: यूपी की सियासत में राजा भैया की चर्चा तेज, भाजपा और सपा दोनों की चाहत- राजा भैया

बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार से सवाल करते हुए कहा- यूपी आखिर कब पेपर लीक मुक्त राज्य बनेगा? सरकार इस ओर भी ध्यान देना चाहिए।

अखिलेश ने सरकार पर लगाए आरोप

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द होने के मामले पर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया। अखिलेश ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सरकार की नीयत युवाओं को नौकरी नहीं देने की थी। सरकार की लापरवाही से पेपर लीक हो गया है।

यह भी पढ़े: Loksabha 2024: मथुरा पहुंचे RLD प्रमुख जयंत चौधरी, चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

उन्होंने कहा कि अगर नीयत साफ होती तो जिस समय पेपर लीक हुआ था सरकार उसी समय कोई ठोस कार्रवाई कर देती। आरओ एआरओ से जुड़े परीक्षा में भी गड़बड़ी हुई है। जिससे करोड़ों परिवार प्रभावित हुए हैं।

पेपर लीक मामले में हो रही हैं जांच

पुलिस भर्ती परीक्षा में हुए पेपर लीक और नकल करते पकड़े गए लोगों के खिलाफ एसटीएफ लखनऊ की टीम लगातार नजर बनाए हुए है। एसटीएफ अब तक पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उन्होंने इसके साथ ही पुलिसकर्मियों की भी गतिविधियों की निगरानी बढ़ा दी है।

यह भी पढ़े: भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल संग शामिल हुए अखिलेश, इस दौरान प्रियंका भी रहीं मौजूद..

आपको बता दें कि 24 फरवरी को सीएम योगी ने युवाओं के हित को देखते हुए एक बड़ा फैसला लेते हुए यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया था और साथ ही छह माह के अंदर दोबारा परीक्षा कराने का भी ऐलान कर दिया है।

Exit mobile version