Paper Leak: सीएम योगी ने आज 1800 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा, कहा- पीएम मोदी का विजन…डबल इंजन सरकार का मिशन…

cm yogi said about paper leak

Paper Leak : पुलिस भर्ती परीक्षा में प्रश्नपत्र कथित तौर पर लीक (Paper Leak) होने के मामले में सीएम योगी ने उन तत्वों को कड़ी चेतावनी दी है जो युवाओं के भविष्य के साथ छेड़छाड़ करने से नहीं चूक रहे हैं। सीएम योगी ने दो टूक शब्दों में कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ छेड़छाड़ राष्ट्रीय पाप है और इसमें शामिल लोगों को ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि वे न घर के रहेंगे और न ही तो घाट के रहेंगे। ऐसे तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई भविष्य के लिए चेतावनी के रूप में याद रखी जायेगी।

सीएम ने1800 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा

सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को लोकभवन में विभिन्न विभागों में निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से चयनित करीब 1800 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले दिन से हमारा संकल्प रहा है कि अगर नियुक्ति प्रक्रिया ईमानदारी से आगे नहीं बढ़ रही है तो यह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है और प्रतिभा को पलायन के लिए मजबूर करना है। अगर युवाओं के साथ अन्याय होता है तो यह राष्ट्रीय पाप है।

पहले दिन से ही हमने तय कर लिया है कि जो कोई भी हमारे युवाओं के जीवन और भविष्य के साथ खिलवाड़ (Paper Leak) करेगा हम उसके साथ जीरो-टॉलरेंस की नीति का उपयोग करते हुए यथासंभव कठोरता और सख्ती से निपटेंगे।

टेक्नोलॉजी का गलत हो रहा इस्तेमाल- सीएम

हमारे युवाओं के भविष्य के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सरकार हमेशा कार्रवाई करती रही है और एक बार फिर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। सीएम योगी ने कहा कि हम सभी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं उसी तरह ऐसे तत्व भी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल गलत कामों के लिए करते हैं।

यह भी पढ़े: Loksabha 2024: बसपा सांसद रितेश पांडे ने पार्टी से दिया इस्तीफा, भारतीय जनता पार्टी में हुए शामिल

मैं कई बार सोचता हूं कि अगर वो लोग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अच्छे कामों में करते तो वे प्रगति करते और खुश होते। मगर अब वे न घर के रहेंगे न घाट के और सरकार की कार्रवाई ऐसी होगी कि जो दूसरों के लिए नजीर बनेगी। निष्पक्ष चयन प्रक्रिया सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

7 वर्षों में 6 लाख लोगों को मिली नौकरी- सीएम

मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न विभागों एवं सेवाओं में चयनित युवाओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का विजन ही डबल इंजन सरकार का मिशन भी है। हर युवा को उसका हक निष्पक्षता और पारदर्शिता से मिले इसके लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। परिणामस्वरूप पिछले 7 वर्षों में 6 लाख से अधिक युवाओं को राज्य सरकार के विभागों में नौकरियां प्रदान की गई हैं। सभी आयोगों और बोर्डों के माध्यम से नियुक्ति प्रक्रिया जारी है।

यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: यूपी की सियासत में राजा भैया की चर्चा तेज, भाजपा और सपा दोनों की चाहत- राजा भैया

सरकारी विभागों में जहां नियुक्ति प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और पारदर्शिता के साथ पूरी की जा रही है वहीं रोजगार और रोजगार के नये अवसरों के लिए किये गये प्रयासों के सार्थक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं।

Exit mobile version