नई दिल्ली: भारत ने पेरिस पैरालंपिक 2024 (Paris Paralympics2024) में अपना दूसरा स्वर्ण पदक आखिरकार हासिल कर ही लिया। यह मेडल पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने पुरुष एकल बैडमिंटन एसएल3 इवेंट में जीता है। इस जीत के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या अब 9 हो गई है। पुरुष एकल एसएल3 इवेंट के फाइनल में नितेश कुमार का मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल से हुआ। दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर हुई, लेकिन नितेश कुमार ने जीतने में कामयाब हुए।
नितेश ने पहला सेट 21-14 के स्कोर से अपने नाम किया। हालांकि, दूसरे सेट में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद (Paris Paralympics2024) उन्हें 18-21 से हार का सामना करना पड़ा। एक समय पर स्कोर 16-16 की बराबरी पर था, लेकिन नितेश कुमार पीछे हो गए।
तीसरे सेट में नितेश ने शानदार वापसी की और 23-21 के स्कोर से सेट जीतकर मुकाबला अपने (Paris Paralympics2024) नाम किया। हालांकि, इस सेट को जीतने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा, क्योंकि दोनों खिलाड़ी अंत तक हर एक प्वॉइंट के लिए लड़ते रहे। कुछ मौकों पर डेनियल बेथेल आगे निकल गए, लेकिन नितेश ने धैर्य बनाए रखा और गोल्ड जीतने में सफल रहे। बता दें, कि यह पैरालंपिक में नितेश का पहला पदक है।
ये भी पढ़ें :- Swati Maliwal मामले में विभव कुमार को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने जमानत की मंजूर
पेरिस पैरालंपिक 2024 (Paris Paralympics2024) में भारत का पहला स्वर्ण पदक शूटर अवनि लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल SH1 इवेंट में जीता था। अब नितेश कुमार ने इस सफलता को दोहराया है। इन दो गोल्ड मेडल के अलावा भारत ने अब तक 3 रजत और 4 कांस्य पदक भी जीते हैं। साथ ही भारत आज दो और स्वर्ण पदक मुकाबलों में भाग लेने वाला है, जिससे और गोल्ड आने की पॉसिबिलिटी है।