इतना ही नहीं बात अगर ओलंपिक की न करें तो भारतीय क्रिकेट टीम को भी श्रीलंका में हार का सामना करना पड़ा। यानी भारत के लिए ज्यादातर हार की ख़बरे सामने आई हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) के न्यूअपडेट में भारत के लिए अब एक और हार की ख़बर सामने आई है। वेटलिफ्टिंग मुकाबलों में मीराबाई चानू से गोल्ड जीतने की उम्मीद लगाई जा रही थी, लेकिन वह भी इसमें सफल नहीं हो पाई।
मीराबाई चानू क्लीन एंड जर्क के अपने आखिरी अटेम्प्ट में 114 किग्रा वजन उठाने में असमर्थ रहीं और मेडल (Paris Olympics 2024) की रेस से बाहर हो गई। इस हार के बाद मीराबाई चानू ने कहा, आज की परफॉरमेंस से बहुत खुश हूं, काफी इंजरी फेस की है मैंने। ऐसे ही हर प्लेयर के साथ कभी अच्छा होता है कभी बुरा होता है। टोक्यो में मैंने इंडिया को सिल्वर दिया था। कोशिश थी इस बार भी इंडिया के लिए मैडल लाऊं। इस बार मैडल नहीं दे पाई।
इसके लिए मैं सबसे माफी मांगती हूं। बात को जारी रखते हुए मीराबाई चानू ने आगे कहा, यह मेरे मासिक धर्म चक्र का तीसरा दिन था। इसलिए यह एक संघर्ष था। मैंने अपना बेस्ट दिया, लेकिन यह मेरी किस्मत में नहीं था।
ये भी पढ़ें :- 27 सालों बाद Sri lanka ने रोका भारत का विजय रथ, विराट कोहली जैसे बड़े नाम भी नहीं बचा पाए सीरीज
बता दें, कि आज 8 अगस्त को मीराबाई का जन्मदिन है। वह अब 30 साल की हो गई हैं। अगर इस बार ये खिलाड़ी गोल्ड जीतने में कामयाब हो पाती तो उनका जन्मदिन पूरे देश में मनाया जाता, लेकिन ऐसा नहीं हो सका क्लीन एंड जर्क के तीसरे और आखिरी प्रयास में 114 किग्रा वजन को वह नहीं उठा सकी और पेरिस ओलंपिक 2024 में चौथे स्थान पर रहते हुए बाहर हो गईं।