ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में कई खेलों में भारत की चुनौती अब खत्म हो चुकी हो तो वहीं, अभी कुछ और खेलों में दावेदारी बची हुई है। इसी बीच भारतीय लोगों को उस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है, जिसके लिए महीनों से लोग इंतजार करते आ रहे हैं। आज यानी 6 अगस्त को पाकिस्तान और भारत की टक्कर ओलंपिक में देखने को मिलने वाली है।
जी हां भारत के ओलंपिक (Paris Olympics 2024)चैंपियन जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के चैलेंजर अरशद नदीम की टक्कर देखने को मिलने वाली है। बात अगर इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर करें तो, अभी तक दोनों ही खिलाड़ी 9 बार आमने-सामने आ चुके हैं और रिकॉर्ड 9-0 से नीरज के पक्ष में रहा है। पाकिस्तान के अरशद नदीम नीरज चोपड़ा से सिर्फ बेस्ट थ्रो में ही आगे हैं।
ये भी पढ़ें :- अमेरिका के Noah Lyles ने जीता गोल्ड, उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड टूटते-टूटते बचा
नीरज चोपड़ा आज तक 90 मीटर को पार नहीं कर पाए हैं। उनका बेस्ट थ्रो 89.94 मीटर का है। पाकिस्तान के अरशद नदीम 90.18 मीटर तक थ्रो फेक चुके हैं, जो अब तक का उनका बेस्ट है। बता दें, टोक्यो की सफलता के बाद से ही नीरज ने एथलेटिक्स का हर बड़ा इवेंट जीता है। एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में तो वो पहले ही चैंपियन बन चुके थे लेकिन ओलंपिक चैंपियन बनने के बाद उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल और डायमंड लीग जैसे खिताब भी जीते। अब इस ओलंपिक में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है।