Anjali Raghav controversy: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह और हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव के बीच चला छेड़छाड़ विवाद आखिरकार थम गया है। सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए इस मामले ने न केवल इंडस्ट्री बल्कि महिला सुरक्षा, कार्यस्थल पर सम्मान और सार्वजनिक व्यवहार पर भी गहन बहस छेड़ दी थी। पवन सिंह के स्टेज पर अंजलि की कमर को छूने वाला वीडियो सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ गया था। अंजलि की नाराजगी इतनी बढ़ गई थी कि उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने तक की घोषणा कर दी थी। लेकिन अब पवन सिंह की माफी और अंजलि की दरियादिली के बाद यह विवाद फिलहाल थमता दिख रहा है।
#BREAKING : Haryanvi Actress Anjali Raghav Accuses Pawan Singh of Misconduct at Lucknow Event
Haryanvi actress Anjali Raghav has come forward with allegations against Bhojpuri actor Pawan Singh, sharing a video about an incident at a Lucknow event.
Anjali explained that while… pic.twitter.com/IYcsMu3UjZ
— upuknews (@upuknews1) August 30, 2025
Anjali Raghav ने पवन सिंह को किया माफ
विवाद बढ़ने के बाद पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी गलती स्वीकारते हुए माफी मांगी। उन्होंने लिखा,
“Anjali Raghav, आपका जो लाइव मैं व्यस्त शेड्यूल के कारण देख नहीं पाया, लेकिन आपने जो कहा मुझे उसकी जानकारी हुई। मुझे बुरा लगा। मेरी भावना आपके लिए बिल्कुल भी गलत नहीं थी। क्योंकि हम लोग कलाकार हैं। इसके बावजूद अगर आपको हमारे किसी भी व्यवहार से तकलीफ हुई हो तो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं।”
पवन सिंह की इस पोस्ट के बाद अंजलि ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए उन्हें माफ कर दिया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा,
“पवन सिंह जी ने अपनी गलती की माफी मांग ली है। वो मुझसे बड़े हैं और सीनियर आर्टिस्ट हैं। मैंने उन्हें माफ कर दिया है। मैं इस बात को और आगे नहीं बढ़ाना चाहती। जय श्री राम!”
कैसे शुरू हुआ था विवाद
यह विवाद एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान शुरू हुआ था, जब पवन सिंह और अंजलि राघव एक स्टेज पर मौजूद थे। इसी बीच पवन सिंह को अंजलि की कमर को छूते हुए देखा गया, जिससे Anjali Raghav साफ तौर पर असहज हो गईं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोगों ने पवन सिंह की जमकर आलोचना की।
वीडियो वायरल होने के बाद अंजलि ने भी दो वीडियो जारी कर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा,
“मेरी मुस्कान को ‘समर्थन’ या ‘मौन स्वीकृति’ समझना गलत है। उस समय मैं बहुत असहज थी, लेकिन भीड़ की वजह से तुरंत विरोध नहीं कर सकी।”
अंजलि ने यह भी कहा था कि वह अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी।
सोशल मीडिया पर पवन सिंह की ट्रोलिंग
वायरल वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर पवन सिंह को जमकर ट्रोल किया गया। लोग उन्हें लेकर कई तरह के सवाल उठाने लगे। पवन पर नशे में रहने और स्टेज पर होश में न होने जैसे आरोप भी लगाए गए। इस विवाद का असर इतना गहरा था कि पवन सिंह की दूसरी पत्नी, ज्योति सिंह, ने भी सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिख डाली।
ज्योति ने पवन पर अनदेखी का आरोप लगाया और यहां तक कि ‘आत्मदाह’ की चेतावनी दे डाली। उन्होंने लिखा,
“मेरे मां-बाप की इज्जत से खेलने का काम किया जा रहा है। आपने मुझे झूठा आश्वासन देकर अपने लोकसभा चुनाव में साथ लाकर आज उस स्थिति में खड़ा कर दिया है कि आत्मदाह के सिवा कुछ नहीं सूझ रहा।”
पवन सिंह का दर्द और विवाद का अंत
लगातार आलोचनाओं के बीच पवन सिंह ने एक कहावत के जरिए अपनी पीड़ा व्यक्त की:
“जिस तन लागे सो तन जाने, कोई न जाने पीर पराई।”
हालांकि अब पवन सिंह की माफी और Anjali Raghav की क्षमादान से यह विवाद थम गया है, लेकिन लगता नहीं कि जनता इतनी आसानी से इस घटना को भूल पाएगी। सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर अभी भी चर्चा जारी है और लोग इसे महिला कलाकारों की सुरक्षा से जोड़कर देख रहे हैं।