नई दिल्ली: दिल्ली-NCR के लोग उमस भरी और चिपचिपी गर्मी (Today Weather Report) से जूझ रहे हैं। बारिश के बावजूद भी गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है, लेकिन आज की बारिश से दिल्लीवासियों को कुछ राहत जरूर मिलेगी! मौसम विभाग (Today Weather Report) के अनुसार, फिलहाल मानसून का रुख दिल्ली, डिहरी और पश्चिम बंगाल के मैदानी क्षेत्रों से गुजर रहा है।
साथ ही बांग्लादेश के पास साइक्लोनिक लो प्रेशर है। इसके अलावा, दक्षिणी पाकिस्तान और तमिलनाडु में भी लो प्रेशर है। इसके चलते उत्तर भारत में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल के गंगा के दक्षिणी हिस्से, केरल, दक्षिणी तमिलनाडु और लक्षद्वीप में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली (Today Weather Report) में आज बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है! 21 और 22 अगस्त को कुछ जगहों पर अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहेगा।
उत्तराखंड (Today Weather Report) में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश हो सकती है, जबकि रुद्रप्रयाग और उधमसिंह नगर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। विभाग के निदेशक ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। 20 से 22 अगस्त के बीच उत्तराखंड में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग (Today Weather Report) के अनुसार, सिक्किम, असम, मेघालय, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और लक्षद्वीप में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें :- Bangladesh में महिला टी20 वर्ल्ड कप पर मंडराया खतरा, ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तान ने खेलने से किया इंकार!
विभाग ने कई क्षेत्रों में तूफान की आशंका भी जताई है। इस दौरान 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं! इसके चलते दक्षिण कोंकण और गोवा तट, पूर्व-मध्य और दक्षिण-पूर्व अरब सागर के कई हिस्सों, कर्नाटक, केरल तट, लक्षद्वीप, कोमोरिन क्षेत्र और मन्नार की खाड़ी में अलर्ट जारी किया गया है।