Peshawar FC Headquarters, terrorist attack: पाकिस्तान के पेशावर में सोमवार सुबह अर्धसैनिक बल (FC) के मुख्यालय पर तहरीक-ए-तालिबान (TTP) से जुड़े बंदूकधारियों ने जोरदार हमला किया। इस हमले में दो धमाके हुए और अंधाधुंध गोलीबारी की गई। घटना सुबह 8:10 बजे हुई, जब एक आत्मघाती हमलावर ने मुख्यालय के गेट पर खुद को उड़ा लिया। सुरक्षा बलों और पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी। भीषण मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया, हालांकि इस दौरान तीन सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो गई। पांच अन्य घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
TTP ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांतों में आतंकवादी घटनाओं में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। यह घटना शांति समझौते की समाप्ति के बाद सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर बढ़ते खतरे को दर्शाती है।
#BREAKING: Peshawar suicide bombing captured on CCTV. 5 Pakistani FC personnel killed till now and 6 others injured. Two suicide explosions heard and sporadic gunfire inside Pakistani FC Headquarters. No group has claimed responsibility till now. https://t.co/CKyagyyriJ pic.twitter.com/lkwcO04Vpb
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) November 24, 2025
Peshawar में अर्धसैनिक बल मुख्यालय पर आतंकी हमला
पाकिस्तान के पेशावर में सोमवार सुबह फेडरल कॉन्स्टेबलरी (FC) मुख्यालय पर कुछ बंदूकधारियों ने हमला कर दिया। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फायरिंग की आवाज सुनते ही Peshawar पुलिस और सुरक्षा बल तुरंत मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेर लिया। वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पेशावर के कई लोगों ने FC मुख्यालय की तरफ से बम धमाके जैसी तेज आवाज सुनाई देने की बात लिखी। इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान (TTP) ने ली है।
जियो टीवी के अनुसार, यह हमला सोमवार सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर हुआ। घटना के बाद सुनहरी मस्जिद रोड को तुरंत बंद कर दिया गया। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि हमले में दो जोरदार धमाके हुए और हमलावरों ने गोलियां चलाई, जिसके बाद अफरातफरी मच गई।
सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, हमलावरों में से एक ने मुख्यालय के गेट पर खुद को उड़ा दिया, यानी यह एक आत्मघाती हमला था। Peshawar पुलिस और सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई के चलते इलाके को तुरंत सील कर दिया गया और मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया। इस हमले में तीन सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में बढ़ा आतंकवाद
यह हमला पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (KP) और बलूचिस्तान प्रांतों में आतंकवादी घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी के बीच हुआ है। नवंबर 2022 में TTP द्वारा सरकार के साथ शांति समझौता खत्म किए जाने के बाद से सुरक्षा बलों, पुलिस और अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों पर हमले बढ़े हैं।
इससे पहले, सितंबर में भी खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले में FC मुख्यालय पर हुए एक बड़े हमले को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया था। उस घटना में छह सैनिक शहीद हुए थे और पांच आतंकवादी मारे गए थे। पेशावर का ताजा हमला पाकिस्तान के लिए एक बड़ी सुरक्षा चुनौती पेश करता है।
