Bhool Bhulaiya-3 के सेट से लीक हुई तस्वीरें तृप्ति डिमरी के साथ माधुरी और विद्या बालन का दिखा अलग अवतार!

साल 2007 में आई अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया (Bhool Bhulaiya-3) काफी बड़ी हिट रही थी। इस फिल्म के पहले पार्ट की सफलता को देखते हुए दूसरा पार्ट भी बनाया

नई दिल्ली: साल 2007 में आई अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया (Bhool Bhulaiya-3) काफी बड़ी हिट रही थी। इस फिल्म के पहले पार्ट की सफलता को देखते हुए दूसरा पार्ट भी बनाया गया,जिसमें कार्तिक आर्यन अक्षय कुमार वाला  किरदार निभाते हुए नज़र आए थे। भूल भुलैया का दूसरा पार्ट भी हिट साबित हुआ, जिसके बाद इस फिल्म का 3 पार्ट बनाने की अनाउंसमेंट भी मेकर्स ने कर दी थी।

अब इस फिल्म के पार्ट-3 यानी भूल भुलैया-3 (Bhool Bhulaiya-3) को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। फिल्म के तीसरे पार्ट की शूटिंग कोलकाता में शुरू हो चुकी है। डायरेक्टर अनीस बज्मी ने भूल भुलैया-3 की शूटिंग के पहले दिन की झलक भी लोगों को दिखाई थी। अब इस फिल्म के सेट से कास्ट के लुक भी सामने आ गए हैं।

भूलभुलैया-3 (Bhool Bhulaiya-3) में कार्तिक आर्यन एक बार फिर से रूह बाबा के किरदार में नज़र आने वाले हैं, लेकिन इस बार इस फिल्म में कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी, माधुरी दिक्षित और विद्या बालन भी दिखाई देने वाली हैं।   हाल ही में भूलभुलैया-3 के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। इन तस्वीरों में तीनों एक्ट्रेस का अनोखा अवतार देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें :- 50 की उम्र में Aishwarya Rai Bachchan की खूबसूरत तस्वीरें देख फैंस हुए कायल

इन तस्वीरों में माधुरी और विद्या ब्लैक साड़ी में नजर आ रही हैं। इसके अलावा तृप्ति लाल साड़ी में बंगाली लुक में दिखाई दे रही है।  इसके अलावा कार्तिक आर्यन बाबा के किरदार में रूह अपने पुराने अवतार को रीक्रिएट करते नज़र आ रहे हैं। ये लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

Exit mobile version