PM Modi Announces Ex-Gratia: शिवगंगा बस हादसे में मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद देने का किया ऐलान

शिवगंगा जिले के थिरुपथुर में नचियारपुरम के पास तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम (टीएनएसटीसी) की दो बसों की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए।

PM Modi Announces Ex-Gratia: शिवगंगा बस हादसे में मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद देने का किया ऐलानPrime Minister’s National Relief Fund (PMNRF) के माध्यम से PM मोदी जी ने बताया है कि तमिलनाडु के शिवगंगा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपये का एक‑समय अनुग्रह (ex‑gratia) मिलेगा, जबकि घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

घटना रविवार शाम की है, जब शिवगंगा जिले में दो सरकारी बसें आमने-सामने टकरा गईं। इस हादसे में कम से कम 11–12 लोगों की मौत हुई और करीब 40 अन्य यात्री घायल हुए। स्थानीय प्रशासन द्वारा अस्पताल में घायल लोगों का इलाज कराया जा रहा है।

PM मोदी जी ने इस हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पोस्ट में लिखा — “शिवगंगा, तमिलनाडु में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के दुःख में मैं उनके साथ हूँ। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।” इस घोषणा के साथ, केंद्र सरकार ने प्रभावित परिवारों को आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया है, ताकि इस दुख की घड़ी में उन्हें थोड़ी राहत मिल सके। सूबे की सरकार ने भी अलग से सहायता राशि देने की घोषणा की है।

Exit mobile version