PM Modi Bill Gates Interview : अप्रशिक्षित हाथों में नहीं आना चाहिए AI जानिए बिल गेट्स के इंटरव्यू क्या बोले PM

PM Modi Bill Gates Interview: AI should not come into untrained hands, know what PM said in Bill Gates' interview

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक और समाजसेवी Bill Gates की हाल ही में बातचीत हुई, जिसमें तमाम अहम मुद्दो जैसे टेक्नोलॉजी, हेल्थ जलवायु पर चर्चा की गई। ये वीडियो हाल ही में रिलीज किया गया लगभग 45 मिनट के इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस प्रकार प्रधानमंत्री बिल गेट्स से खुल कर बात कर रहे है कि आने वाले समय में AI का किस प्रकार उपयोग किया जाये जिससे हम और बेहतर तरीके से निखर कर सामने आएंगे। पीएम ने जी20 और काशी संगमम का भी ज़िक्र किया कि किस तरह से हिंदी भाषण का तमिल में अनुवाद किया था। आइये आपको बताते हैं बिल गेट्स और नरेंद्र मोदी के बीच बात चित का कुछ अंश।

 Bill Gates  के साथ चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी ने बिल गेट्स को बताया कि वो किस तरह से नमो ऐप का इस्तेमाल करते है सबसे पहले पीएम बिल गेट्स को नमो ऐप खोलने के लिए कहा फिर उसमें सेल्फी लेने के कहा और उसके बाद उसमें जो हुआ उसे देखकर बिल गेट्स हैरान हो गए दरअसल बिल गेट्स को उसके बगल में ही पीएम के साथ की एक दूसरी तस्वीर दिखाई दी जो पुरानी थी पीएम ने बताया कि 20 सालों में आपने जितनी भी फोटो ली होगी वो तुरंत आपके सामने आ जायेगी मतलब आपको ढ़ूंढने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी।पीएम मोदी ने आगे कहा कि अगर किसी फोटो में उनका थोड़ा सा भी चेहरा दिख रहा है तो वो फोटो सामने आ जायेगी जिससे लोंगों को उनकी फोटो ढ़ूंढ़ने में असानी होगी और समय भी बचेगा

जी20 में कैसे हुआ  AI का इस्तेमाल

PM Narendra Modi Bill Gates Interview में AI पर चर्चा करते हुए पीएम ने बिल गेट्स को बताया कि जी20 समिट के दौरान AI का काफी इस्तेमाल किया गया गया विदेश से आने वाले मेहमानो और ड्राइवर दोंनों के फोन में नमो एप इंस्टाल करवा दिया गया था जिससे ड्राइवर और मेहमान दोंनो को आपस में बातचीत करने में असानी होती थी मतलब ड्राइवर अगर हिंदी में बोल रहा है तो मेहमान के पास फ्रेंच में अनुवाद करके जायेगा और अगर मेहमान फ्रेंच में बोल रहा है तो ड्राइवर के पास हिंदी में आयेगा

AI क्रांति में भारत रहेगा आगे : पीएम 

पहली और दूसरी औद्योगिक  क्रांति में हम पीछे रह गये थे क्योंकि हम उपनिवेशक थे मुझे अब विश्वास है कि चौथी औद्योगिक क्रांति भारत को बहुत फायदा होगा AI हमारी बहुत मदद करेगा  में कहा हमारे देश में मां को आई कहा जाता है और मैं कहता हूं कि कोई बच्चा पैदा होता है तो वो आई के साथ साथ एआई भी बोलेगा प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मैं भारत में डिजिटल डिवीजन नहीं होंने दूंगा यही वजह है कि हम इंफ्रास्ट्रक्टर को गांवो तक ले गये है और महिलायें तकनीकि को तेजी से सीख रहीं हैं मैंने नमो ड्रोन दीदी योजना शुरु किया जिसमें महिलाओं का कहना कि वो साइकिल चलाना तक नहीं जानती थीं और वो पाइलट है और ड्रोन उड़ा रहीं हैं

देखिए पूरा PM Narendra Modi Bill Gates Interview

 

Exit mobile version