दशहरा के मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, कहा- रामलला के मंदिर में होगी अगले रामनवमी की गूंज

PM Modi photo

नई दिल्ली. देशभर में 24 अक्टूबर यानी मंगलवार को दशहरा मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर पीएम मोदी राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका में स्थित सेक्टर 10 में पहुंचे और रावण दहन के कार्यक्रम में भाग लिया. मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में आए पीएम मोदी ने पूजा अर्चना की और सभी देशवासियों को विजयादशनी की शुभकामनाएं दी.

मंदिर बनते हुए देखना सौभाग्यशाली 

पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि, ‘ राम मंदिर के निर्माण में अब कुछ ही दिन का समय बचा है. मंदिर में भगवान राम की मूर्ति विराजमान होगी, हम सभी को सौभाग्य है कि मंदिर को बनते हुए देख पा रहे हैं. अयोध्या की अगली रामनवमी की गूंज रामलला के मंदिर में होने वाली है. ‘

समाज के विकृति का होगा दहन

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, ‘ हम सभी को एक बात का ध्यान देना चाहिए कि विजयादशमी के दिन सिर्फ पुतले का दहन न हो, बल्कि समाज के उस विकृति का भी दहन हो, जो समाज के आपसी सौहार्द को बिगाड़ता हो और लोगों को बुराइयों का भी अंत करना चाहए. ‘

ये भी पढ़ें- Delhi: द्वारका के रामलीला मैदान कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी

जातिवाद-क्षेत्रवाद का हो दहन

देश में इस चीज का भी दहन हो, जो जातिवाद और क्षेत्रवाद के नाम से बांटने का काम करते हैं. विजयादशमी को सिर्फ रावण पर राम की विजय का ही नहीं बल्कि देश की सभी बुराइयों को राष्ट्रभक्ति के विजय का पर्व बनना चाहिए.

बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक

गौरतलब है कि विजयादशमी, जिसे दशहरा के नाम से भी जाना जाता है, हर साल नवरात्रि के अंत में मनाया जाता है. बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाने वाला दशहरा, नौ दिनों की गहन लड़ाई के बाद राक्षस राजा रावण पर भगवान राम की जीत की याद दिलाता है. एक अन्य हिंदू किंवदंती के अनुसार, यह दिन राक्षस महिषासुर पर मां दुर्गा की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है.

Exit mobile version