Etawah : सपा के गढ़ में PM Modi भरेंगे हुंकार, 3 सीटों के लिए जनता से करेंगे अपील…

pm-modi-jansabha-in-etawah-will-appeal-to-the-public-for-3-seats

PM Modi Etawah Rally : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सपा का गढ़ कहे जाने वाले इटावा में जनता को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि भरथना कस्बे में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास ढकपुरा गांव में तीन संसदीय सीटों के लिए जनता से अपील करेंगे।

पीएम मोदी की जनसभा में मैनपुरी, फर्रुखाबाद व कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से भी लोग पहुंचेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार इटावा लोकसभा क्षेत्र में कोई जनसभा को संबोधित करेंगे।

आपको बता दें कि भरथना का ढकपुरा गांव कन्नौज, मैनपुरी की सीमा से लगता है और इटावा सीट से प्रत्याशी प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया के पैतृक गांव नगरिया सरावां के पास है। रविवार को जनसभा से प्रधानमंत्री इटावा के साथ ही कन्नौज, मैनपुरी और फर्रुखाबाद की लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के पक्ष में मजबूती देने का काम करेंगे। जनसभा को लेकर शनिवार को दिनभर तैयारियां पुख्ता की जाती रहीं।

यह भी पढ़ें : CM Yogi ने जनता से कहा, “आतंकवादियों की समर्थक सपा को वोट न दें..।”

Exit mobile version