PM Modi Net Worth: प्रधानमंत्री की इनकम देख हो जाएंगे हैरान, जानिए पीएम पर दर्ज हैं कितने केस

pm-modi-net-worth-you-will-be-surprised-to-see-the-income-of-the-prime-minister-know-how-many-cases-are-registered-against-him

PM Modi Net Worth: 13 मई को वाराणसी में रोड शो करने का बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है। उनके नामांकन में केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों सहित एनडीए के सहयोगी दलों ने शिरकत की। पीएम मोदी ने वाराणसी से लगातार तीसरी बार नामांकन दाखिल किया है। चुनावी हलफनामे में पीएम ने अपनी कुल संपत्ति 3.02 करोड़ रुपए घोषित की है। इसके अलावा उनके पास लगभग 53,000 रुपए नकद हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि उनकी इनकम वित्त वर्ष 2018-19 में 11 लाख रुपये से दोगुनी होकर 2022-23 में 23.5 लाख रुपए हो गई है।

पीएम मोदी के हलफनामे के मुताबिक उनकी ज्यादातर चल संपत्ति 2.85 करोड़ रुपए फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में एसबीआई बैंक में जमा है। साल 2019 के हलफनामे के मुताबिक साल 2024 में उनकी संपत्ति में इजाफा हुआ है।

पीएम मोदी ने 2014 में दिए हलफनामे में अपनी संपत्ति 1.66 करोड़ रुपए बताई थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने 2.51 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की थी। वहीं 2024 में उनकी कुल संपत्ति 3.02 करोड़ रुपए घोषित की गई है।

हलफनामे के मुताबिक पीएम ने अपनी इनकम का सोर्स सरकारी वेतन और उनकी बचत पर अर्जित ब्याज बताया है। उन्होंने बताया कि उनके पास न तो कोई घर है और न ही कोई गाड़ी है। उनके खिलाफ कोई केस भी नहीं है। हालांकि, पिछले पांच साल में पीएम मोदी की चल संपत्ति में इजाफा हुआ है।

पिछले पांच साल की इनकम (PM Modi Net Worth)

यह भी पढ़ें : PM Modi Nomination Live:प्रधानमंत्री मोदी ने नामांकन से पहले दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजा की, नामांकन से पहले काशी के कोतवाल से भी आशीर्वाद

Exit mobile version