मन की बात में पीएम मोदी ने 26/11 हमले को किया याद, जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि

pm modi photo

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात की 107वां एपिसोड प्रसारित हुआ है. इस खास एपिसोड में उन्होंने मुंबई के ताज होटल में हुए 26/11 हमले को याद किया और उसमें अपना जान गंवाने वाले लोगों को अपनी श्रद्धाजंलि दी. इस कार्यक्रम में उन्होंने 26/11 हमले के अलावा विदेशो में हो रहे भारतीय शादियों के चलन की भी चर्चा की है. उन्होंने बताया कि लोगों से अनुरोध किया है कि  इस तरह के आयोजन देश में रहकर करें.

यह भी पढ़ें- केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं बीजेपी नेता राजनाथ सिंह का बड़ा दावा, राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में जीत रही है बीजेपी

देश ने किया आतंक को कुचलने का काम

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मन की बात के 107वें एपिसोड में मुंबई में हुए 26/11 हमले को याद किया. इस दौरान उन्होंने इस हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धाजंलि भी दी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश पूरे हौसले को साथ अब आतंक को कुचलने का काम कर रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत कभी 26/11 हमले को भूल नहीं सकता, क्योंकि इस दिन देश में सबसे ज्यादा जघन्य आतंकी हमला हुआ था. इस हमले के साथ आरोपियों ने सिर्फ मुंबई ही नहीं बल्कि पूरे देश को थर्राकर रख दिया था. हालांकि भारत इसमें इतना सामर्थ्य है कि इस हमले से उबरा और अपने पूरे हौसले के साथ आतंक को कुचला.

शादी जैसा आयोजन देश में ही करें- प्रधानमंत्री

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 107वें एपिसोड में 26/11 हमले के अलावा विदेशों में हो रही भारतीय शादियों को भी याद किया. उन्होंने कहा कि देश के कुछ बड़े परिवारों ने विदेश में अपनी शादी करने की परंपरा शुरु की है. प्रधानमंत्री मोदी ने विदेश में शादी करने के चलन को लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त की है. प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात में यह आग्रह किया कि इस तरह के आयोजन लोग भारत में ही आयोजन करें, जिससे देश का सारा धन यहां से बाहर न जाए.

Exit mobile version