लोकसभा में सहयोगी को लेकर चिराग का दो टूक, कहा मेरा गठबंधन सिर्फ बिहार की जनता के साथ

लोकसभा में सहयोगी को लेकर चिराग कर दो टूक, कहा मेरा गठबंधन सिर्फ बिहार की जनता के साथ

पटना। लोकसभा के चुनावों की तारीखों के ऐलान में अब महज कुछ दिन रह गए हैं लेकिन विपक्ष और पक्ष सीटों के पेंच में अभी भी फसी हुई हैं। जहां एक तरफ बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन को टाटा बाय बाय बोल कर राज्य के सभी 42 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी वहीं बिहार में एनडीए गठबंधन के साथ चिराग भी खेला करने के मूड में दिख रहें हैं।

खेला कर सकते हैं चिराग

17 महीने  बाद एनडीए में लौटे नीतीश कुमार अभी लंदन घूम रहें हैं। लेकिन बिहार में उनके चीर प्रतिद्वंदी माने जाने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान एक बार फिर से अपने पुराने तेवर में दिख रहें हैं। रविवार को चिराग पासवान ने वैसाली के साहेबगंज में एक जन सभा को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कहा मुख्यमंत्री कुमार पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने राज्य कि शिक्षा, स्वास्थ, युवा रोजगार, पलायन आदि को लेकर नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने गठबंधन में अपनी हिस्सेदारी को लेकर कहा कि उनकी गठबंधन बिहार के लोगों से हैं। हालांकि उन्होंने तेजस्वी यादव के ऑफर पर चुप्पी रखी। चिराग जहां एनडीए में 6 सीटों की डिमांड कर रहें हैं वही आरजेडी ने उन्हें 8 सीटों का ऑफर दिया है। ऐसे में चिराग किस करवट बैठेंगे यह सबसे बड़ा सवाल है?

भाजपा और जदयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी

उधर बिहार में सीटों पर मथन जारी हैं। सियासी अटकलें लगाई जा रही है। बात अगर पिछले लोकसभा की करें तो 2019 में भाजपा और जदयू ने 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ा था और छह सीटों पर LGP ने अपने उम्मीदवार उतारे थे। लेकिन इस बार का गणित अलग हैं। एनडीए में नए दलों का एंट्री हुई हैं और LGP भी दो गुटों में बँटी हुई हैं।जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM), उपेन्द्र कुशवाह की राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) और एलजेपी के दो गुटों के मिश्रण से, एनडीए में सहयोगी दलों के दबाव को महसूस किया जा सकता हैं। यही कारण है कि राज्य में सीटों को लेकर चर्चा कुछ खास ही हो रही। गठबंधन में नीतीश की एंट्री भी चिराग को जच नहीं रही और उनकी नाराजगी झलक रही है।

प्रधानमंत्री के साथ मंच से गायब रहे चिराग

पिछले दिनों प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर बेतिया, बेगूसराय और औरंगावाद के मंच से गायब रहे। चिराग के 6 सीटों की डिमांड को लेकर भी बीजेपी आलाकमान नाराज चल रहा हैं। ऐसे में कयास लगाये जा रहें हैं कि चिराग बिहार में खेला करने वले हैं। और मंजर भी कुछ ऐसे ही हैं। तो बिहार में एनडीए की नैया तो डोलती नजर आ रही है,ऐसे में यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा की राज्य में एनडीए और इंडिया किस करवट बैठती है।

Exit mobile version