PM-SHRI : प्रदेश के स्कूलों के आधुनिकीकरण के लिए 404 करोड़ रुपये का आवंटन, 928 स्कूलों का होगा कायाकल्प

PM-SHRI: Allocation of Rs 404 crore for modernization of schools in the state, 928 schools will be rejuvenated

लखनऊ। प्रदेश के करीब 928 स्कूलों को PM-SHRI योजना के तहत अपग्रेड किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने गुरुवार को लोकभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में इस योजना के तहत 404 करोड़ रुपये, स्कूलों के आधुनिकीकरण के लिए जारी किए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने समूह ख के नवचयनित अधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी बांटे और प्रोजेक्ट अलंकार के लिए 347 करोड़ की आवंटन भी किए। इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान भी मौजुद थे।

PM-SHRI से गरीब के बच्चों को मिलेगी सभी सुविधा

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महामारी के वावजूद भी नई शिक्षा नीति की आधार शिला रखी। पीएम श्री योजना उसी का एक हिस्सा है,कई बार योजनाओ की घोषणा के बाद उसे संपादित करने में थोड़ा समय लगता है। हमेशा से ये सवाल रहा है कि गरीब का बच्चा जहां पढ़ता है वहां सुविधा, शिक्षक और कनेक्टिविटी नहीं होती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

ये भी पढ़ें;  अयोध्या का रहने वाला गैंगस्टर, पुलिस मुठभेड़ में मार गया…

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के पांच करोड़ बच्चों के लिए नई योजना शुरू होगी। PM-SHRI योजना के तहत पहले चरण में प्रदेश के 928 विद्यालय चयनित किए गए हैं। और 1 से 12वीं क्लास तक अपग्रेड करेंगे। योजना के माध्यम से यूपी में बेसिक के 96 प्रतिशत विद्यालयों को अपग्रेड किया गया है और इसमें क्लास, शौचालय, लैब और स्मार्ट क्लास की सुविधा प्रदान किया जाएगा।

Up बन रहा केंद्र बिन्दु

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कारण प्रभु श्रीराम के दिव्य भव्य मंदिर के लोकार्पण की घड़ी निकट या रही है। पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही है जिसका यूपी केंद्र बिंदु बन है। पीएम मोदी की उपस्थिति में हाल में मुख्य सचिव की बैठक हुई थी। जिसमें प्रोजेक्ट कायाकल्प की चर्चा हुई थी। मैं मुख्यमंत्री योगी को नई शिक्षा नीति और ऑपरेशन कायाकल्प हूबहू लागू करने के लिए बधाई देता हूं।

Exit mobile version