झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi) में एक कांस्टेबल ने जबरदस्त उत्पात मचाया। थाने के अंदर दरोगा को अपशब्द कहे और धमकी दी। थाने के इंस्पेक्टर को भी उसने नहीं छोड़ा। कांस्टेबल ने कहा कि थानेदार के लिए मैंने जूता रखा हुआ है। अगर अकड़ दिखाई तो सबका हिसाब कर दूंगा। कांस्टेबल करीब एक घंटे तक ऐसे ही ड्रामा करता रहा। पूरे प्रकरण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला
कांस्टेबल डीके यादव पुलिस लाइन में तैनात है। गुरुवार को उसकी ड्यूटी गरौठा तहसील में लगाई गई थी। लेकिन, वह ड्यूटी नहीं पहुंचा। इस पर उसकी गैर हाजिरी लगा दी गई। शाम करीब 5 बजे वह स्कूटी से सेमरी टोल प्लाजा की कैंटीन पहुंच गया। वहां, गाली-गलौज कर लोगों को धमकाने लगा। सूचना पर चिरगांव थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय और डायल-112 पहुंच गई। सिपाही को थाने ले जाया गया। वहां भी वह पुलिसकर्मियों को धमकाने लगा। मामला अफसरों तक पहुंच गया। जिसके बाद मेडिकल के लिए उसे चिरगांव सीएचसी भेजा गया।
यह भी पढ़े: ‘लगी मुहर’ अब टीम इंडिया के इन 4 खिलाड़ियों की टेस्ट मैच से भी विदाई तय
आरोपी कांस्टेबल सस्पेंड
सीएचसी में कांस्टेबल (Jhansi) ने नशे में ड्रामा किया। गाली देते हुए वह दो दरोगाओं को धमकाता रहा। दरोगा से बोला, मुझे फंसा रहे हो। कैसे मुकदमा लिखवा दोगे, क्या गांजा-दारू बेच रहे हैं?। जबरदस्ती फंसा दोगे, जबरदस्ती के लिए जूता रखा है। जूता पर हाथ मारते हुए बोला कि ये इंस्पेक्टर के लिए ही रखा है। कांस्टेबल के हंगामे का वीडियो सामने आया है। एसएसपी ने आरोपी कांस्टेबल डीके यादव को शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया है। मामले की विभागीय जांच भी कराई जा रही है।
कुछ इस तरह से बोले एसपी ग्रामीण
एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि चिरगांव थाना पुलिस को सिपाही की टोलकर्मियों के साथ अभद्रता करने की सूचना मिली। इस पर थाना प्रभारी और 112 मौके पर पहुंच गए। सिपाही ने न केवल पब्लिक के साथ बल्कि पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता की। इसका एक वीडियो सामने आया है। जांच में पता चला कि सिपाही की ड्यूटी गरौठा तहसील में लगी थी। उसने बताया कि मेरी तबीयत खराब है तो गैर हाजिरी लगा दी थी। बाद में यह सारी शिकायतें मिलीं। एसएसपी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।