Ayodhya News : चप्पे चप्पे पर पुलिस की निगरानी, राम उत्सव को लेकर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत

Ram Mandir, ayodhya ram mandir, Ram Mandir News,. Ayodhya News, Ayodhya, Shri Ram, Ram Mandir live, राम मंदिर, अयोध्या, अयोध्या न्यूज़, breaking news, latest news, hindi news, News1india

लखनऊ। (Ayodhya News)अयोध्या में राम उत्सव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। जिसके मद्देनजर आज से रामपथ पर सिर्फ प्राण प्रतिष्ठिता के आमंत्रित अतिथि को ही जाने की अनुमति होगी। अन्य वाहनों के रुट को डायवर्टेड कर दिया गया। इसके साथ साथ राम पथ की सुरक्षा व्यवस्था के लिए, ASP व सीओ समेत साढे़ पांच सौ पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे।

डायवर्जन 22 जनवरी तक प्रभावी

अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर रामपथ अयोध्या हाईवे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बाराबंकी में हाईवे को दो जोन, तीन सुपर सेक्टर व तीन सेक्टर में बांटा गया है। जहां पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है और लगातार उच्च अधिकारी भी हाईवे पर सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं। अयोध्या जा रहे मेहमानों के लिए इसे खाली कराया गया है। इस मार्ग से जाने वाले बडे़ व छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से भेजा जा रहा है। डायवर्जन की यह व्यवस्था 22 जनवरी तक प्रभावी रहेगी।

सेक्टरों में बाँट कर की जा रही चौकसी 

लखनऊ से अयोध्या की सीमा तक फैले 48 किमी हाईवे को दो सेक्टरों में बांटा गया है। दोनों सेक्टर के लिए अलग अलग क्षेत्राधिकारी को जिम्मेदारी सौपीं गई है। इसके अलावा तीन सुपर सेक्टर में प्रभारी निरीक्षक व सेक्टर में निरीक्षक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यूपी 112 की सात PRV ड्यूटी रूट मैप लगाई गई है जो 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। (Ayodhya News) विभिन्न स्थानों पर अयोध्या जाने वाले श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए आठ भाषा वाले साइन बोर्ड जिला प्रशासन की ओर से लगाए गए है।

ये भी पढ़ें; नीतीश कुमार के कैबिनेट मंत्री में बदलाव के बाद, गूगल पर क्या सर्च कर रहे लोग

सिर्फ मेहमानों को ही अनुमति

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्राण-प्रतिष्ठा में आमंत्रित मेहमान ही रामपथ से जा सकेंगे।(Ayodhya News) जबकि अन्य वाहनों के लिए हाईवे को बंद कर दिया गया है। हाइवे पर रोके गए वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से भेजा जा रहा है। चिन्हित किए गए छह स्थानों मोहम्मदपुर चौकी, रिट्ज रिसार्ट, अहमपुर पुलिस चौकी, दिलौना मोड, सफदरंगज चौराहा व चाैपुला पर क्रेन व एंबुलेंस तैनात की गई है। प्राण- प्रतिष्ठा में आने वाले मेहमानों की सुरक्षा व सुविधा के लिए 2 सीओ, 9 थाना प्रभारी, 11 निरीक्षक, 76 उप निरीक्षक,256 हेड़ कांस्टेबिल, 41 महिला आरक्षी, 38 होमगार्ड, दो यातायात के टीएसआई, 18 हेड़ कांस्टेबिल, आठ चीता मोबाइल, दो फायर बिग्रेड व सात पीआरवी की ड्यूटी लगाई गई है।

Exit mobile version