उनके निधन से जुड़ी ख़बरों में बताया जा रहा है कि कोलकाता में जानी चाको उत्थुप (Usha Uthup) ने अपनी अंतिम सांसे ली। सिंगर के पति की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट को बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, जानी चाको उत्थुप घर में टीवी देख रहे थे। उस दौरान ही उन्हें बेचैनी होने लगी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया।
ये भी पढ़ें :- मां नहीं बनने पर छलका Rakhi Sawant का दर्द कहा, दर्द बहुत है मगर जिंदगी…
अस्पताल में पहुंचने के बाद डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस निधन की वजह बड़ा कार्डिक अरेस्ट बताया जा रहा है। बता दें, कि जानी चाको उत्थुप ऊषा उत्थुप (Usha Uthup) के दूसरे पति थे। दोनों की पहली मुलाकात 70 के दशक में आइकॉनिक रेस्टोरेंट ट्रिंकाज में हुई थी। जानी चाको उत्थुप का आज मंगलवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।