बुज्जी कार के साथ Prabhas की धांसू एंट्री, कल्कि 2898 एडी से रिवील हुआ एक्टर का फर्स्ट लुक

Prabhas

नई दिल्ली: डायरेक्टर नाग अश्विन की बहुचर्चित फिल्म कल्कि 2898 एडी का (Prabhas) लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन होने से लोग काफी निराश थे, लेकिन अब इस फिल्म को देखने वाले सभी लोगों के लिए मेकर्स ने फिल्म का नया टीजर जारी कर दिया है। अब कल्कि 2898 एडी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उससे पहले फिल्म का नया टीजर रिलीज किया गया है।

कल्कि से प्रभास का लुक हुआ रिवील

हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन ने कल्कि से प्रभास (Prabhas) के लुक को भी लोगों के सामने रिवील कर दिया गया। इस इवेंट की खास बात यह रही कि यहां एक अनोखी रोबोटिक कार भी देखने को मिली। कार में सवार होकर प्रभास अपने दमदार लुक से सभी को शॉक्ड करते हुए नज़र आए। आपको बता दें, इस गाड़ी का नाम बुज्जी है यह एक रोबोटिक कार है।

Lok Sabha Election 2024: निरहुआ के प्रचार में उतरी मुलायम की छोटी बहू तो वही जेठ के प्रचार में दिखी डिंपल यादव

इस फिल्म में प्रभास (Prabhas) भैरव की भूमिका में नज़र आने वाले हैं। टीजर में एक एआई डिवाइस दिखाया गया है। इसमें बुज्जी, भैरव की पार्टनर है। बुज्जी एक ऐसी कार है जिसे दिमाग से कंट्रोल किया जा सकता है। ये दुनिया की फ्यूचरिस्टिक गाड़ी है। प्रभास से पहले इस फिल्म से अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण का लुक रिवील किया जा चुका है।

कई भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म 

कल्कि 2898 एडी में कमल हासन और दिशा पटानी अहम भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में रिलीज होगी। आपको बता दें, इस फिल्म का नाम पहले प्रोजेक्ट-के था लेकिन बाद में इसे बदलकर कल्कि 2898 एडी कर दिया गया। फिल्म का संगीत संतोष नारायणन ने तैयार किया है, जबकि फिल्म की सिनेमैटोग्राफी जोर्डजे ने की है।

Exit mobile version