Pregnant Stones Portugals : एक ऐसा पत्थर जिसको तकिए के नीचे रखकर सोने से महिलाएं हो जाती हैं गर्भवती, जानें

Pregnant Stones Portugals

Pregnant Stones Portugals : पुर्तगाल में मदर-रॉक नाम का एक रहस्यमयी पहाड़ है, जिसने लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया है. ऐसा इसलिए क्योंकि वहां कि मान्यता है कि अगर कोई महिला इसकी एक चट्टान ( Pregnant Stones Portugals ) को अपने तकिए के नीचे रखकर सो जाये, तो वह तुरंत प्रेग्नेंट हो जाएगी. इस बात से वैज्ञानिक भी चकित हैं. इस चट्टान के ऐसे चमत्कार के कारण इसका नाम बर्थिंग स्टोन या बच्चे पैदा करने वाला पहाड़ कहा जाने लगा है.

उत्तरी पुर्तगाल में पेड्रास पैरिडीरास नामक एक रहस्यमयी पहाड़ है, जिसको बर्थिंग स्टोन्स के नाम से भी जाना जाता है. इसका ऐसा नाम पड़ने के पीछे का कारण है कि इसमें से चमत्कारिक रूप से शिशु चट्टान जन्म लेती हैं, यानी के पहाड़ में से छोटी – छोटी बच्चों जैसी चट्टानें निकलती हैं. इस वजह से लोग इसको ‘Mother Rock’ भी कहते हैं.

यह पहाड़ करीब 2 किलोमीटर ( Pregnant Stones Portugals ) लंबा और 600 मीटर चौड़ा है. बता दें कि यह पहाड़ ग्रेनाइट के पत्थरों से बना हुआ है. जिसकी चट्टानें 300 मिलियन साल पुरानी हैं. हैरानी की बात है कि इस पहाड़ की चोटी से अक्सर 2 से 12 cm के बीच की चट्टानें बाहर की तरफ आती रहती हैं. मानों जैसे यह चट्टान रूपी बच्चे को जन्म दे रही हो.

Pregnant Stones Portugals
Pregnant Stones Portugals

पास से देखने से यह पर्वत छोटी – छोटी अंडाकार चट्टानी गांठों से घिरा नजर आता है. इसकी बाहरी परत बायोटाइट से बनी है. बारिश या ओस का पानी इसकी इन दरारों में चला जाता है. और सर्दियों के समय में यह पूरी तरह से जम जाता है. जिससे लगता है कि ग्रेनाइट मां इन बेबी चट्टानों को जन्म दे रही है. वैज्ञानिक भी इसका रहस्य तलाश रहे हैं कि आखिर ऐसा होने के पीछे का कारण क्या है.

स्थानीय लोगों का मानना –

स्थानीय लोग इन चट्टानों ( Pregnant Stones Portugals ) को प्रजन्न का प्रतीक मानते हैं. उनका कहना है कि अगर कोई महिला गर्भवती होना चाहती है तो वह अपने तकिए के नीचे एक चट्टान को रख कर सो जाए. जिसके बाद वह तुरंत प्रेग्नेंट हो जाएगी. यही एक कारण है कि दुनियाभर की महिलाएं यहां इन पत्थरों के टुकड़ों को लेने आती हैं.

इस बात का साफ तौर से वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है, कि यह पत्थर कपल्स को प्रेग्नेंट करता है या नहीं. लेकिन स्थानीय लोगों का दावा है कि ऐसा वास्तव में होता है. प्रेग्नेंट होने के बाद महिलाएं यहां मिलने आती हैं, और इसकी पूजा करके जाती हैं.

ये भी पढ़ें : Ajab Gajab News : पति को बिना भनक लगे महिला ने की देवर से शादी , अब कोई अपनाने को नहीं तैयार

Exit mobile version