नोएडा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन किया है. इस खास मौके पर इंडिया एक्सपो मार्ट में उनका स्वागत सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने किया.
योगी और उनके टीम की सराहना की
नोएडा में वीवीआईपी मूवमेंट के कारण थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित रही, लेकिन अब सब सुचारू रूप से चल रहा है.यहां पर लगे खास प्रदर्शनी को देखकर राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि,’मुझे बहुत प्रसन्नता हुई, यूपी के उत्पाद देश और दुनिया के सामने पहुंचने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं.’इसके साथ ही उन्होंने राज्य के विकास के लिए सीएम योगी और उनके टीम की भरपूर सराहना की.
नोएडा में 8000 पुलिसकर्मियों की थी तैनाती
बता दें कि इस समय योगी एक्पोमार्ट में लगे स्टालों का निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान सांस्कृतिक नृत्य कर रहे बच्चों से मिले. राष्ट्रपति आने के बाद यूपी के सबसे बड़े ट्रेड शो का उद्घाटन किया गया. सीएम और राष्ट्रपति की सुरक्षा में ग्रेटर नोएडा में 8000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी.