नई दिल्ली: फिल्म जगत के लिए आज की सुबह एक बुरी ख़बर लेकर सामने आई। 90s और 2000s के शुरुआती सालों में हिंदी सिनेमा की कई हिट फिल्मों के प्रोडयूसर रहे धीरजलाल शाह (Dhirajlal Shah) का सोमवार को निधन हो गया है। सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।
इस दुखद ख़बर को धीरजलाल शाह के भाई हंसमुख ने बताया। उन्होंने बताया कि धीरजलाल (Dhirajlal Shah) का इलाज मुंबई के एक हॉस्पिटल में चल रहा था। अस्पताल में ही उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली।
धीरजलाल शाह (Dhirajlal Shah) ने बॉलीवुड को कई बड़ी हिट फिल्में दी, जिनमें द हीरो लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई, विजयपथ, कृष्णा और गैम्बलर जैसी और भी कई हिट फिल्में रही। हंसमुख ने बताया कि धीरजलाल को कोरोना था। कोरोना के कारण उनके फेफड़ों में संक्रमण हो गया था। धीरे-धीरे 20 दिन में ही उनकी हालत बिगड़ गई।
ये भी पढ़ें :- CAA कानून लागू होना साउथ के इस सुपरस्टार को क्यों हैं नागवार यहां जानें पूरा मामला?
इसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। आईसीयू में भर्ती कराए जाने के बाद उनकी किडनी और दिल ने भी काम करना बंद कर दिया। उनके शरीर के कई अंगों के काम करना बंद कर देने के कारण उन्होंने अंतिम सांसे ली।