नई दिल्ली ।रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ करते हुए कहा कि वो ‘शांतिपूर्ण तरीकों’ के माध्यम से रूस-यूक्रेन मुद्दे को संबोधित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करने को तैयार हैं। पुतिन ने यह टिप्पणी बुधवार को क्रेमलिन में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक बाद सामने आई।
दोस्ती के लिए आभार, लोकसभा चुनाव के लिए शुभकामनाएं
रूसी राष्ट्रपति व्लादिर पुतिन ने भारत रूस संबंध के लिए भारत का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मुझे मालूम है भारतीय प्रधानमंत्री शांति पूर्ण तरीके से रूस और यूक्रेन विवाद के समाधान लिए प्रयास कर रहे है। पुतिन ने ये बातें भारतीय विदेश मंत्री एस जय शंकर के साथ बैठक के बाद कही। उन्होंने कहा कि हम भारत के सकारात्मक रवैये की प्रसंशा करते हैं उनके नेतृत्व की सराहना करते है। राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए शुभकामनाएं भी दी।
ये भी पढिए; मोदी कैबिनेट में बिहार के दीघा-सोनपुर के लिए बड़ा तोहफा, 6 लेन पुल के साथ कई योजनाओं को मिली मंजूरी
भारत और रूस साथ साथ तरक्की कर रहे
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक के दौरान उन्होंने पीएम मोदी के सकारात्मक रुख पर जोर दिया। पुतिन ने कहा हम मोदी के रूख को समझते हैं। कई मौकों पर हमने इसका बार-बार उल्लेख किया। मुझे पता है कि वह पूरी कोशिश करते हैं कि मुद्दे को शांति से हल किया जा सके। मिलने पर उनसे हम इस पर गहराई से बात भी करेंगे। हम दोनों देश विकास के नए आयाम छू रहे हैं। पिछले साल की तुलना में हमने विकास दर को पछाड़ दिया है। पुतिन ने भारत और रूस की साझेदारी पर बात करते हुए कहा कि हम ऊर्जा से लेकर प्रौद्योगिकी सहित अन्य क्षेत्रों में एक साथ हैं। पेट्रोल के साथ-साथ उच्च तकनीकी क्षेत्र में भी हम साथ काम कर रहे हैं।