नई दिल्ली। कतर में 8 पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारियों के मौत की सजा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल कोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए इन नौसेना अधिकारियों के मौत की सजा को कम कर दिया है. विदेश मंत्रालय की तरफ से सजा कम करने की जानकारी सामने आई है.
यह भी देखें- Parliament Attack: संसद में चूक को लेकर भड़के Rahul Gandhi, Unemployment और मंगाई का उठाया मुद्दा
8 लोगों के कथित जासूसी मामले में किया गया था गिरफ्तार
बता दें कि कतर में आठ लोगों को जासूसी के एक कथित मामले में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन अब इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल कतर की अपीलीय अदालत ने आठ पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारियों को दी गई मौत की सज़ा को कम कर दिया है. भारत सरकार ने बताया कि यहां पर फंसे भारतीय नौसेना अधिकारियों के मौत की सजा को कम कर दिया गया है.
इस मामले को लेकर विदेश मंत्रालय ने ये बताया
विदेश मंत्रालय ने कहा, ”हमने डहरा ग्लोबल मामले में कतर की अपील अदालत के आज के फैसले पर गौर किया है, जिसमें सजा कम कर दी गई है” “विस्तृत निर्णय की प्रतीक्षा है. हम अगले कदम पर निर्णय लेने के लिए कानूनी टीम के साथ-साथ परिवार के सदस्यों के साथ निकट संपर्क में हैं. कतर में भारतीय राजदूत और अन्य अधिकारी परिवार के सदस्यों के साथ अपील अदालत में मौजूद थे. एमईए ने कहा कि, हम मामले की शुरुआत से ही उनके साथ खड़े हैं और हम सभी कांसुलर और कानूनी सहायता देना जारी रखेंगे. हम कतरी अधिकारियों के साथ भी इस मामले को उठाना जारी रखेंगे.
गौरतलब है कि जिम्मेदार अधिकारियों ने बताया कि, “इस मामले की कार्यवाही की गोपनीय और संवेदनशील प्रकृति के कारण, इस समय कोई और टिप्पणी करना उचित नहीं होगा.” यह भारत सरकार द्वारा 26 अक्टूबर को कतर की एक अदालत द्वारा कथित जासूसी के आरोप में लोगों को दी गई मौत की सजा के खिलाफ अपील करने के कुछ सप्ताह बाद आया है. देश में एक अपीलीय अदालत के समक्ष दायर एक अपील नवंबर के आखिरी सप्ताह में स्वीकार कर ली गई थी.