अनंत अंबानी की शादी में बच्चन परिवार के साथ नज़र न आने पर एक बार फिर उठे Aishwarya Rai Bachchan पर सवाल!

इस शादी में देश दुनिया की कई बड़ी हस्तियां (Aishwarya Rai Bachchan) देखने को मिली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी अपने परिवार के साथ दिखे, लेकिन इस दौरान

नई दिल्ली: बीते शुक्रवार यानी 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शाही शादी का नजारा हर तरफ देखने को मिला। इस शादी में देश दुनिया की कई बड़ी हस्तियां (Aishwarya Rai Bachchan) देखने को मिली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी अपने परिवार के साथ दिखे, लेकिन इस दौरान उनकी बहू ऐश्वर्या रॉय बच्चन परिवार के साथ दिखाई नहीं दी।

इसी बात को लेकर एक बार फिर से एक पुराना सवाल सबकी जुबां पर आने लगा है और वो सवाल है बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)   फैमिली के साथ बहू ऐश्वर्या रॉय बच्चन के संबंध क्या कुछ अच्छे नहीं चल रहे हैं। किसी न किसी वजह से बच्चन परिवार हमेशा खबरों में रहता है। पिछले कुछ महीनों से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के रिश्तों को लेकर अफवाह चल रही थी।

किसी न किसी वजह से इन अफवाहों को हवा मिल ही जाती है। इन चर्चाओं ने एक बार फिर से तूल पकड़ लिया है कि इन दोनों का तलाक होना तय है। अभिषेक बच्चन अपनी मां जया बच्चन और बहन श्वेता बच्चन नंदा के साथ बीते गुरुवार यानी 11 जुलाई 2024 को वाराणसी गए। वहां उन्होंने काशी विश्वनाथ के दर्शन किये और पूजा-अर्चना की लेकिन इस बार पत्नी ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) और बेटी आराध्या मौजूद नहीं थी। इस बात ने एक बार फिर से सब लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया।

इतना ही नहीं, शुक्रवार 12 जुलाई 2024 को मुंबई में हुए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पूरा बच्चन परिवार इकट्ठा हुआ लेकिन बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या उनके साथ नहीं दिखाई दिए। हैरानी की बात ये रही। इस शादी में ऐश्वर्या राय कुछ देर बाद बेटी आराध्या के साथ अलग से एंट्री करती हुई नज़र आई। तो क्या बच्चन परिवार और ऐश्वर्या के बीच कोई मनमुटाव अब तक चल रहा है। ये वो सवाल है जिसके बारे में क्यास लगाए जा रहे हैं। इन दोनों घटनाओं से फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि अभिषेक और ऐश्वर्या का तलाक लगभग तय है! ऐश्वर्या को बच्चन परिवार के साथ न देखने के बाद नेटिजन्स भी हैरान रह गए।

ये भी पढ़ें :- अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए एंटीलिया पहुंचे WWE रेसलर John Cena

बच्चन परिवार के साथ न दिखने पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ऐश्वर्या और उनकी बेटी कहां हैं ? यह अच्छा नहीं है। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, उन्होंने ऐश्वर्या और आराध्या को अलग कर दिया है। इतना कम नहीं था कि यूजर ने तो ये तक लिख दिया कि ऐश्वर्या ने बच्चन परिवार को अलग कर दिया है!

Exit mobile version