सोशल मीडिया पर छाया Rahul Roy का हमशक्ल, लोगों ने देख कहा असली कौन?

एक बार फिर सोशल मीडिया पर 90s के हिट हीरो रहे राहुल रॉय (Rahul Roy) का हमशक्ल काफी वायरल हो रहा है। राहुल रॉय के जैसे इस हू-बहू को देखकर लोग थोड़े

नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्मों के कई एक्टर ऐसे रहे हैं, जिनके हमशक्लों को कई बार देखा जाता रहा है। सोशल मीडिया के इस दौर में अब एक्टर्स के जैसे हू-बहू दिखने वाले लोगों को आए दिन देखा जाता है। एक बार फिर सोशल मीडिया पर 90s के हिट हीरो रहे राहुल रॉय (Rahul Roy) का हमशक्ल काफी वायरल हो रहा है। राहुल रॉय के जैसे इस हू-बहू को देखकर लोग थोड़े कंफ्यूज हो रहे हैं कि आखिर ये असली है या नकली। इससे पहले भी कई स्टार्स के हमशक्लों को सोशल मीडिया पर देखा जा चुका है, जिनमें अमिताभ बच्चन से लेकर, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी और सलमान खान जैसे सितारे रहे हैं।

इन सब स्टार्स के बाद अब राहुल रॉय (Rahul Roy) का हमशक्ल काफी चर्चा में चल रहा है। वायरल वीडियो में राहुल रॉय की सुपरहिट फिल्म आशिकी का गाना सीने से लग जा मैं हूं दीवाना गाता नज़र आ रहा है शख्स। इस हमशक्ल की सूरत राहुल रॉय से काफी मिलती हुई नज़र आ रही है। एक्टर की तरह हू-बहू हेयर स्टाइल के साथ इस शख्स को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है कि असली राहुल रॉय कौन है। इस वाडियो पर जमकर कमेंट्स और लाइक्स आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें :- सारेगामापा के मंच पर Mithun Chakraborty ने कंटेस्टेंट के साथ शेयर किया दिल टूटने वाला किस्सा!

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, डुप्लीकेट है या ओरिजनल पहचान पाना मुश्किल है। इसी के साथ एक दूसरे यूजर ने मजा करते हुए लिखा, बस यही रह गया था बाकी सभी तो आ चुके हैं इंस्ट पे। याद हो कि साल 1990 में राहुल रॉय(Rahul Roy) की फिल्म आशिकी रिलीज हुई थी, जो काफी बड़ी हिट साबित हुई थी। इस फिल्म के गानों को आज भी काफी सुना जाता है।

Exit mobile version