UP Bihar Rain Alert: देश में मानसून की बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग ने रविवार यानी 18 अगस्त को यूपी, एमपी, राजस्थान समेत 19 राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं, पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश के आसार हैं।
राजधानी दिल्ली में पिछले 7 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से उमस से भी राहत मिली है। आईएमडी के मुताबिक, आज दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, इस दौरान बादल छाए रहेंगे। राजधानी में 23 अगस्त तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है।
पूर्वी यूपी में येलो अलर्ट जारी
पंजाब और हरियाणा में भी आज का मौसम दिल्ली जैसा ही रहने वाला है। यहां भी बारिश को लेकर कोई Rain Alert नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार 20 और 21 अगस्त को इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, आज यूपी के कई इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट है. वहीं, कई इलाके ऐसे हैं जहां मौसम साफ रह सकता है. पश्चिमी यूपी में आज बारिश नहीं होगी लेकिन पूर्वी यूपी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान में भी मौसम साफ रहेगा. 21 अगस्त तक प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं है. यूपी में शनिवार को यमुना नदी में दो भाई डूब गए. गोताखोरों ने दोनों के शव नदी से बरामद कर लिए हैं.
Daily Weather Briefing English (17.08.2024)
YouTube : https://t.co/mT7PQxL2Hz
Facebook : https://t.co/Hrq7BZp0QQ#weatherupdate #rainfall #rainalerts #rain #monsoonupdate #IMDWeatherUpdate@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/afpgcnBXGz— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 17, 2024
एमपी-बिहार में भारी बारिश
एमपी और बिहार की बात करें तो यहां मौसम विभाग ने भारी बारिश का Rain Alert जारी किया है. एमपी में आज इंदौर, गुना, भोपाल, ग्वालियर, दतिया, छिंदवाड़ा समेत कई इलाकों में बारिश हो सकती है. वहीं, बिहार के कई जिलों में भी आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बिहार के औरंगाबाद, बेगूसराय, बोधगया, जमुई, भागलपुर और मधुबनी में बारिश की संभावना है.
शिमला में शनिवार को फिर फटा बादल
वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में शनिवार रात एक बार फिर बादल फटा। इससे कई सड़कें बह गईं और कई इलाके जलमग्न हो गए। राज्य में नेशनल हाईवे समेत 132 सड़कें फिलहाल बंद हैं। अत्यधिक बारिश से सेब के बागों को भी नुकसान पहुंचा है। किन्नौर, शिमला और चंबा में भूस्खलन से कई सड़कें बंद हैं। मौसम विभाग ने 23 अगस्त तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। रविवार को चंबा, कांगड़ा, मंडी और शिमला में बाढ़ आने की आशंका है।
Horoscope: रविवार को इन राशि वालों को खुशी की मिलेगी सौगात , घर में आएगी धन और खुशी
आज इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, बंगाल, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, ओडिशा में भारी Rain Alert जारी किया गया है।