Haryana: “राजा नहीं फकीर है, मनोहर लाल देश का तकदीर है” – फ्लोर टेस्ट के दौरान सैनी ने पूर्व सीएम की करी तारीफ

NAYAB SINGH SAINI PHOTO

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में बीजेपी ने सरकार का चेहरा बदलकर बड़ा दावं खेला है. पूर्व सीएम मनोहर लाल ने अपने कैबिनेट के साथ इस्तीफा दिया, जिससे पिछले 4 साल से चली आ रही राज्य में बीजेपी और जेजेपी गठबंधन टूट गया. इसके बाद निर्दलीय विधायकों के समर्थन से भारतीय जनता पार्टी ने दोबारा सरकार बनाई और सीएम की कुर्सी पर नायब सिंह सैनी को बैठाया. विधानसभा में आज नई सरकार का फ्लोर टेस्ट होने वाला है.

यह भी पढ़ें- Delhi: CAA पर सीएम केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा- ‘1947 के बाद सबसे ज्यादा माइग्रेशन होगा अब’

सैनी ने की मनोहर लाल की जमकर तारीफ

बता दें कि हरियाणा के नए सीएम बने नायब सिंह सैनी विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. एक दिन के विशेष सत्र में सैनी सरकार का फ्लोर टेस्ट होने वाला है. बीजेपी सरकार अपना बहुमत साबित करने वाली है. जल्द ही विधानसभा के नए स्पीकर का चुनाव भी हो सकता है. विधानसभा के विशेष सत्र में सीएम सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के काम की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मनोहर लाल की सरकार बहुत ही ईमानदारी से काम की है. उन्होंने ये भी कहा, ‘राज नहीं फकीर है, मनोहर लाल देश की तकदीर है.’

यह भी देखें- Seema Haider News : जयमाला-सात फेरे… Seema Haider ने Sachin Meena के साथ फिर रचाई शादी | AP Singh

इतने विधायको के साथ सरकार बनाने का दावा 

गौरतलब है कि बीजेपी शासित हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन की सरकार थी. लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर बात नहीं बनने पर यहां पर जेजेपी और बीजेपी गठबंधन टूट गया और भाजपी ने सीएम चेहरा बदलकर सैनी को राज्य की जिम्मेदारी दी. नायब सैनी ने बीजेपी के 41 विधायकों और निर्दलीय 7 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा किया. आज हरियाणा के नए सरकार का फ्लोर टेस्ट है.

 

 

Exit mobile version