प्राइवेट वीडियो लीक कराने के मामले में Rakhi Sawant को कोर्ट से मिली राहत 7 दिसंबर तक टली गिरफ्तारी

Bollywood में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) एक बार फिर से ख़बरों में हैं। नहीं नहीं इस बार राखी ने कोई नया कारनामा नहीं किया है।

Rakhi Sawant

Rakhi Sawant

नई दिल्ली: Bollywood में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस राखी सावंत एक बार फिर से ख़बरों में हैं। नहीं नहीं इस बार राखी ने कोई नया कारनामा नहीं किया है। इस बार ये ड्रामा क्वीन अपने एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) की वजह से फिर से चर्चा में आ गई है।

उनके पूर्व पति आदिल खान दुर्रानी के मामले में राखी को मुंबई के सेशन कोर्ट से राहत मिल गई है। आपको बता दें, राखी सावंत और उनके पूर्व पति आदिल खान दुर्रानी के बीच कई महीनों से अनबन चल रही है। कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस राखी सावंत का नाम एक प्राइवेट वीडियो लीक मामले में सामने आया था।

राखी सावंत पर आदिल खान दुर्रानी ने उनके निजी वीडियो लीक करने का आरोप लगाया था। इस मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही थी। बुधवार को हुई सुनवाई में मुंबई सेशन कोर्ट ने राखी को 7 दिसंबर तक गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दे दी।

इससे पहले राखी सावंत ने आदिल खान पर घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया था। राखी की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने आदिल को गिरफ्तार कर लिया था। जेल से बाहर आने के बाद आदिल ने राखी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और कहा कि उन्होंने उसके निजी वीडियो लीक किए हैं।

ये भी पढ़ें :- Animal बन सकती है Ranbir Kapoor के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म रिलीज से पहले ही बिके 3 लाख से ज्यादा टिकट!

कोर्ट ने पुलिस को 7 दिसंबर तक राखी सावंत के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं करने को कहा है। आदिल खान दुर्रानी की शिकायत पर अंबोली पुलिस ने आईटी एक्ट अधिनियम की धारा 67A के तहत राखी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Exit mobile version