Rakul-Jackky Wedding Pics : शादी के बंधन में बंधे रकुल प्रीत और जैकी, हाथों में हाथ डाले पैपराजी को दिए कई पोज, देखें तस्वीरें

Rakul-Jackky Wedding Pics

Rakul-Jackky Wedding Pics : जैकी भगनानी की शादी फिल्म ‘यारियां’ की जानी – मानी एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul-Jackky Wedding)  से हो चुकी है. शादी के बाद से ही दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल रही हैं. जिसमें कपल ने पैपराजी को शुक्रिया करते हुए कई खूबसूरत पोज दिए हैं.

बता दें कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी अब एक – दूसरे के जीवन साथी बन चुके हैं. दोनों की बड़े ही धूमधाम से शादी हुई. दोनों ने गोवा में शादी रचाई है.

Rakul-Jackky Wedding Pics
Rakul-Jackky Wedding Pics

शादी के बाद कपल ने मीडिया को शुक्रिया किया और अलग – अलग अंदाज में पोज दिए. इस दौरान दोनों में प्यारभरी कैमेस्ट्री (Rakul-Jackky Wedding) देखने को मिली. दोनों ही शादी के जोड़े में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहे हैं. जिसमें वह एक – दूसरे का थामे पोज देते भी नजर आ रहे हैं.

Rakul-Jackky Wedding Pics

तस्वीरों में देख सकते हैं कि रकुल प्रीत के चेहरे पर वेडिंग ग्लो साफ तौर से नजर आ रहा है.

आप देख सकते हैं कि रकुल प्रीत सिंह ने शादी में लाइट पिंक कलर का हैवी लंहगा पहना हुआ है, साथ ही ब्राइडल लुक मैचिंग चूड़ा और हैवी ज्वेलरी कैरी की हुई है. जानकारी के लिए बता दें कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी ने सिख और सिंधी 9Rakul-Jackky Wedding) दोनों धर्म के रीति – रिवाजों से शादी की है. तस्वीरों में इस खूबसूरत कपल के अलावा दूल्हे यानी जैकी की बहन की तस्वीरें भी देखने को मिली. जिसमें वह अपने पति और बेटी के साथ पोज दे रही हैं.

 

Exit mobile version