एक बार फिर Ranbir Kapoor की फिल्म एनिमल का पोस्टर शेयर कर ट्रोल हुए Ram Gopal Varma

साल 2023 में पठान और जवान के बाद जिस फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो है रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल (Animal) रणबीर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों धमाल मचा रखा है।

Ram Gopal Varma

Ram Gopal Varma

नई दिल्ली: साल 2023 में पठान और जवान के बाद जिस फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो है रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल  रणबीर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों धमाल मचा रखा है। एनिमल अब तक कई रिकॉर्ड ब्रेक कर चुकी है।

फिल्म को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों के बाहर उमड़ रहे हैं। एनिमल का खुमार हर किसी के सर चढ़कर बोल रहा है। इस लिस्ट में अब मशहूर डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) का नाम भी जुड़ गया है। उनके ऊपर भी अब रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) हावी हो गए हैं। बता दें, एनिमल की रिलीज के दौरान भी राम गोपाल वर्मा ने फिल्म की काफी तारीफ की थी।

इतना ही नहीं फिल्म देखने के बाद उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर रिव्यू भी लोगों के साथ शेयर किया था। एनिमल के कई सीन्स पर भी वो बात करते हुए नज़र आए थे। अब एक बार फिर से राम गोपाल वर्मा के ऊपर एनिमल का खुमार चढ़ गया है। अब उन्होंने खुद को एनिमल लुक में ढाल लिया है। उनका ये लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें :- माता वैष्णों के दरबार में फिर नज़र आए Shah Rukh Khan

आपको बता दें, राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जो एनिमल की मॉफ्ड फोटो है। वो इस तस्वीर में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के डेडली लुक में दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा है, अगर किसी ने मेरे अंदर के जानवर से भिड़ने की कोशिश की तो मैं उसे खा जाउंगा। एनिमल के पोस्टर पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की जगह अपना चेहरा लगाने पर सोशल मीडिया पर रामगोपाल वर्मा खूब ट्रोल हो रहे हैं।

Exit mobile version