Ram Mandir : अयोध्या मे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पॉच दिन बाद भी लगातार रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही हैं जिसे देखते हुए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए है. इतनी ठंड होने के बावजूद भी अयोध्या मे भक्तों के आने का सिलसिला बरकरार हैं. प्रशासन भी भक्तों को चरणबद्ध तरीके से दर्शन कराने के लिए अपनी भरपूर कोशिश करते नजर आ रही हैं.
ट्रस्ट ने रामलला के दर्शन मे किए कई बदलाव
अयोध्या मे 22 जनवरी को हुए रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही हैं और राममंदिर Ram Mandir के बाहर भक्तों की भारी भीड़ है जिसे देखते हुए श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला के दर्शन और आरती के समय में बदलाव किए हैं. जिससे ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को सुविधापुर्ण तरीके से रामलला के दर्शन मिल सकें.
वीएचपी के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा के द्वारा, श्रीरारामलला की मंगला आरती 4:30 बजे और श्रृंगार आरती सुबह 6:30 बजे होगी. जिसके बाद भक्तों के दर्शन का सिलसिला सुबह सात बजे से शुरू कर दिया जायेगा और आगे बताया कि भोग आरती दोपहर 12:00 बजे, संध्या आरती शाम 7:30 बजे और और रात मे 9:00 बजे भोग कराया जाएगा. रामलला की शयन आरती रात 10:00 बजे होगी. ट्रस्ट लगातार भक्तों के सुविधानुसार बड़े बदलाव कर रही हैं.
रामलला के भक्ति मे झूमें भक्त
अयोध्या मे लगातार रामभक्तों की भीड़ लगी हुई हैं और भक्त रामलला के भक्ति मे झूम रहे हैं.गुरुवार को पौष पूर्णिमा पर रामनगरी में एक अलग ही माहौल बना रहा. अयोध्या गए भक्तों ने न सिर्फ पावन सरयू में डुबकी लगाई, बल्कि रामलला के दर्शन के लिए आतुर दिखे. रामनगरी में सुबह चार बजे से ही भक्तों का ताता लगा रहा. भीषण ठंड होने के बावजूद भी रामनाम के बल पर भक्तों ने सरयू में डुबकी लगाते रहे. राम भजन पर नृत्य करते हुए भक्तों की भीड़ सरयू के तट से राममंदिर की ओर बढ़ता जा रहा था.